Radha Ashtami 2023 Wishes: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी का व्रत रखा जाता है। शास्त्रों के अनुसार, अष्टमी तिथि के दिन राधा रानी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। राधा अष्टमी के दिन राधा रानी की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने का विधान है। राधा अष्टमी के दिन पूजा करने के साथ व्रत रखने से व्यक्ति को हर तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है। इसके साथ ही व्यक्ति को बैकुंठ की प्राप्ति होती है। इस दिन राधा रानी की पूजा करने के साथ अपने दोस्तों, करीबियों को इन संदेशों और तस्वीरों के माध्यम से शुभकामनाएं दे सकते हैं।

आप सभी को राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
आपके ऊपर राधा देवी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे।

राधा अष्टमी के पावन पर्व में श्री कृष्ण राधा की हमेशा आपके ऊपर कृपा बनी रहेगी। हैप्पी राधा अष्टमी

कर भरोसा राधे नाम का,
धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर श्री कृष्ण,
तेरे घर सबसे पहले आएंगे।
जय श्री राधे कृष्ण

राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी।
हैप्पी राधा अष्टमी

कोई प्यार करे, तो राधा-कृष्ण की तरह करे
जो एक बार मिले,तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं।
राधा अष्टमी की आपको हार्दिक बधाई।

प्रेम को भी खुद पर गुमान है,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं।
राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई।

राधा की चाहत है कृष्णा
उनके दिल की विरासत है कृष्णा,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्णा,
दुनिया तो फिर भी यही कहती है राधे– कृष्णा
राधा अष्टमी की शुभकामनाएं

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था
जब कृष्ण ने बंसी बजाई, तो राधा मोहित होने लगी।
उससे मिलने को व्याकुल होने लगी।
राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई।


अधुरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना
राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई।

राधा की चाहत है श्री कृष्ण उसके दिल की
विरासत,श्री कृष्ण चाहे कितना भी रस रचा के
श्री कृष्ण दुनिया तो फिर भी यही कहती है
राधे कृष्ण, राधे कृष्ण, राधे कृष्ण