Pradosh Vrat 2025 Upay: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का बहुत महत्व है। यह व्रत हर महीने की त्रयोदशी को रखा जाता है और यह व्रत शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष दोनों में आता है। प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन भक्त व्रत रखते हैं और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं। जब यह व्रत सोमवार को पड़ता है, तो इसे सोम प्रदोष व्रत कहते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार यह व्रत आज यानि 27 जनवरी 2025 को सोम प्रदोष व्रत है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से सारी परेशानियां खत्म होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। ज्योतिष शास्त्र में इस दिन पर विशेष उपाय करने का विधान है। मान्यता है कि इन उपायों को करने से जातकों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
सुख-समृद्धि के लिए
सोम प्रदोष व्रत के दिन स्नान-ध्यान के बाद सफेद कपड़े पहनें और फिर शुद्ध घी से भगवान शिव का अभिषेक करें। ऐसा माना जाता है कि इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है और कुंडली में शुक्र मजबूत होता है।
मनचाहा वर के लिए
अगर आप भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते हैं और मनचाहा वर पाना चाहते हैं तो कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें। इससे आपकी मनोकामना पूरी होगी और शुभ कार्यों में सफलता मिलेगी।
कारोबार में तरक्की के लिए
अगर आप व्यवसाय में उन्नति पाना चाहते हैं तो इसके लिए इस दिन भगवान शिव की पूजा के समय गंगाजल में भांग के पत्ते मिलाकर अभिषेक करें। इससे कारोबार में मनचाही सफलता मिलती है।
सुख और सौभाग्य में वृद्धि के लिए
अगर आप अपने जीवन में सुख और सौभाग्य लाना चाहते हैं, तो भगवान शिव का दही या पंचामृत से अभिषेक करें। मान्यता है कि इससे सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है।
प्रदोष व्रत पर करें इस मंत्र का जाप
प्रदोष व्रत के दिन मंत्रों का जाप करना बेहद लाभकारी माना जाता है। इस दिन ‘ऊँ नमः शिवाय’ मंत्र का 11 बार जाप करना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि प्रदोष व्रत पर इस शिव मंत्र का जाप करने से जीवन में खुशियां आती हैं और शिव जी की कृपा बरसती है।
यह भी पढ़ें…
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।