Pradosh Vrat Par Kya Nahi Karna Chahiye: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व होता है। यह व्रत हर महीने में दो बार आता है, एक शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को और दूसरा कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी पर। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। वहीं सावन में इस व्रत का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। पंचांग के अनुसार, इस साल सावन का पहला प्रदोष व्रत 22 जुलाई 2025 दिन मंगलवार को रखा जाएगा। इस दिन मंगलवार होने की वजह से इसे भौम प्रदोष व्रत कहा जाएगा। शिवभक्त इस दिन विशेष रूप से व्रत रखते हैं, मंत्र जाप करते हैं और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत को करने से न केवल पापों का नाश होता है, बल्कि शिव कृपा से आरोग्य, समृद्धि और मोक्ष की भी प्राप्ति होती है। लेकिन ज्योतिष की मानें तो प्रदोष व्रत के दिन कुछ कार्यों को करने से महादेव नाराज हो सकते हैं। साथ ही शुभ फल की प्राप्ति नहीं होती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन से ऐसे कार्य हैं जिन्हें प्रदोष व्रत के दिन करने से बचना चाहिए।
प्रदोष व्रत 2025 डेट और शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 22 जुलाई को सुबह 7 बजकर 5 मिनट से हो रही है और इस तिथि का समापन 23 जुलाई को सुबह 4 बजकर 39 मिनट पर होगा। ऐसे में 22 जुलाई को प्रदोष व्रत रखा जाएगा। वहीं , प्रदोष व्रत की पूजा का मुहूर्त शाम 7 बजकर 18 मिनट से रात 9 बजकर 22 मिनट तक है।
प्रदोष व्रत पर न करें ये काम
प्रदोष व्रत के दिन व्रती को सात्विक आहार ही ग्रहण करना चाहिए। इस दिन मांस, मदिरा, लहसुन और प्याज जैसे तामसिक चीजों से दूर रहें। व्रत रखने वाले भक्तों को इस दिन सेंधा नमक का ही सेवन करना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि इस दिन पूजा में तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल न करें, क्योंकि यह भगवान शिव को अर्पित नहीं किया जाता है। इसके अलावा प्रदोष व्रत पर काले या गहरे रंग के वस्त्र धारण करने से भी बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें…
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।