Pitru Photo Direction in Home: हिंदू धर्म में जब किसी अपने का निधन हो जाता है, तो उनकी याद में घर में उनकी तस्वीर पर माला चढ़ाकर उसे सहेज कर रखना एक आम परंपरा है। लेकिन बहुत से लोग इन तस्वीरों को घर में कहीं भी लगा देते हैं, लेकिन वास्तु कहता है कि ऐसा करने से घर पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्वजों की तस्वीरों को लगाने के कुछ विशेष नियम होते हैं। अगर इन नियमों की अनदेखी की जाए, तो इससे परिवार में मानसिक तनाव, आर्थिक तंगी और रिश्तों में खटास जैसी समस्याएं आ सकती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि घर में पितरों की फोटो किस दिशा में लगानी चाहिए।
पूर्वजों की तस्वीरों के लिए सही दिशा क्या है?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पूर्वजों की तस्वीरें लगाने के लिए सबसे शुभ दिशा दक्षिण-पश्चिम (South-West) या पश्चिम (West) दिशा होती है। इन्हें मुख्य रूप से हॉल या बैठक के कमरे की इन दीवारों पर लगाना चाहिए। वास्तु के अनुसार, इससे पितरों का आशीर्वाद बना रहता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।
तस्वीरों को हर जगह लगाने से बचें
कई लोग पूर्वजों की तस्वीरें घर के किसी भी कोने में या लिविंग रूम की मुख्य दीवार पर लगा देते हैं, जहां हर आते-जाते व्यक्ति की नजर बार-बार जाती है। लेकिन वास्तु के अनुसार ऐसा करना उचित नहीं है। बार-बार इन तस्वीरों को देखना मानसिक रूप से उदासी और थकावट का कारण बन सकता है, जिससे व्यक्ति अपने काम पर ध्यान नहीं दे पाता।
जीवित व्यक्ति की तस्वीर के साथ न लगाएं पूर्वजों की फोटो
अगर किसी फोटो फ्रेम में पूर्वजों के साथ किसी जीवित सदस्य की तस्वीर भी हो, तो यह वास्तु दोष का कारण बनता है। ऐसा करने से उस जीवित व्यक्ति की सेहत पर नकारात्मक असर पड़ सकता है और उसकी आयु भी प्रभावित हो सकती है। इसलिए यह विशेष ध्यान देना चाहिए कि मृत और जीवित लोगों की तस्वीरें अलग-अलग रखी जाएं।
घर के इस स्थान पर न लगाएं तस्वीरें
कई बार लोग पूर्वजों की तस्वीरें घर के केंद्र में या पूजा स्थान के आसपास लगा देते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार यह गलत है। घर के बीच के हिस्से को ब्रह्मस्थान कहा जाता है और यह जगह शांत और ऊर्जा से भरपूर होनी चाहिए। यहां ऐसी तस्वीरें लगाने से घर में नकारात्मकता फैल सकती है।
साफ-सफाई का रखें खास ध्यान
पूर्वजों की तस्वीरें सिर्फ सही दिशा में लगाना ही काफी नहीं होता, बल्कि उन्हें साफ रखना भी जरूरी होता है। अगर इन तस्वीरों पर धूल-मिट्टी जमा हो जाए तो इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है। हर कुछ दिनों में इन तस्वीरों को साफ करना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि तस्वीरें धुंधली न हों।
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।