Dominating Zodiac Sign: किसी भी रिश्ते में प्यार के साथ-साथ पजेसिवनेस आ ही जाती है। कुछ लोग चाहते हैं की उनका पार्टनर सबसे ज्यादा वक्त उनके साथ ही बिताए, अगर वह अपने पार्टनर को किसी दूसरे के साथ समय बिताते देखते हैं तो नाराज हो जाते हैं। पजेसिवनेस ऐसे लोगों के स्वभाव का हिस्सा होती है। ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का अध्ययन किया जाता है। इन 12 राशियों में कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनमें जन्में लोग दूसरों के मुकाबले अपने पार्टनर पर अधिक हक जमाते हैं। यह काफी डॉमिनेटिंग स्वभाव के होते हैं। जानिये कौन-सी हैं यह चार राशियां-
वृष राशि: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृष राशि के लोग बेहद ही ज्यादा डॉमिनेटिंग होते हैं। ये चाहते हैं की हर कोई इनके हिसाब से चले और इनकी ही बात मानें। अपने पार्टनर से भी इनकी यही उम्मीद रहती है। अपने जीवनसाथी को लेकर यह काफी भावनात्मक होते हैं। इनके अधिक पजेसिवनेस की वजह से कई बार इस राशि के जातकों की अपने पार्टनर के साथ लड़ाई भी हो जाती है।
कन्या राशि: कन्या राशि के लोग बेहद ही प्रैक्टिकल होते हैं। ये अपने पार्टनर के प्रति काफी पजेसिव होते हैं, हालांकि अपनी जलन और पजेसिवनेस से भी यह प्रैक्टिकली ही डील करते हैं। इस राशि के लोग अपनी भावनाओं को दबाना अच्छी-तरह से जानते हैं। यह काफी संवेदनशील होते हैं, इसी कारण यह दूसरों की भवानाओं को ठेस पहुंचाने से बचते हैं। इसी कारण पजेसिव या फिर जेलेस होने पर यह अपने पार्टनर से गुस्से में बात करते हैं। हालांकि इस राशि के लोग दिल के बेहद ही साफ होते हैं और इनका यही स्वभाव इनके पार्टनर को काफी पसंद आता है।
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के लोग किसी भी काम को करने में अपनी पूरी जी-जान लगा देते हैं। इस राशि के लोगों का स्वभाव काफी चालाक किस्म का होता है, यही कारण है की यह अपने साथी पर भी पूरा कंट्रोल रखते हैं। अपने रिश्ते में यह किसी का भी दखल बर्दाश्त नहीं करते।
कुंभ राशि: कुंभ राशि के लोग अपनी बात मनवाने में माहिर होते हैं और यही कारण है की यह अपने पार्टनर पर हमेशा हावी रहते हैं। इस राशि के लोग अपने पार्टनर को हमेशा काबू में रखते हैं।
