Pausha Putrada Ekadashi 2025: वैदिक पंचांग के अनुसार, पौष माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के अगले दिन पुत्रदा एकादशी मनाई जाती है। इस साल पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत 10 जनवरी को रखा जाएगा। हिंदू धर्म में इस व्रत का बहुत अधिक महत्व होता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन पूजा करने और व्रत रखने से क जातकों के सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है और श्रीहरि उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं। इसके अलावा ऐसी मान्यता है कि पुत्रदा एकादशी का व्रत रखने से निसंतान दंपति को पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है। ऐसे में अगर आप भी लक्ष्मी नारायण की कृपा पाना चाहते हैं और करियर-कारोबार को नया आयाम देना चाहते हैं, तो पुत्रदा एकादशी के दिन पूजा-अर्चना के बाद आपको राशि अनुसार कुछ चीजों का दान करना चाहिए। जानिए यहां।

पौष पुत्रदा एकादशी शुभ मुहूर्त

द्रिक पंचांग के अनुसार, पौष महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 9 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर होगी और इस तिथि का समापन 10 जनवरी को सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर होगा। पुत्रदा एकादशी का पारण 11 जनवरी को सुबह 6 बजकर 32 मिनट से 8 बजकर 21 मिनट तक किया जाएगा।

पौष पुत्रदा एकादशी पर राशि अनुसार करें दान

मेष राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी के दिन मेष राशि वाले जातकों को तांबे के बर्तन और लाल रंग के कपड़े का दान करना चाहिए। मान्यता है ऐसा करने से सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है।

वृषभ राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी के दिन वृषभ राशि वाले जातकों को चावल और सफेद कपड़े का दान करना चाहिए। इससे भगवान विष्णु की कृपा बरसेगी।

मिथुन राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी के दिन मिथुन राशि वाले जातकों को गौशाला में धन का दान करना चाहिए।

कर्क राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी के दिन कर्क राशि वाले जातकों को चावल, चीनी, नमक और दूध का दान करना चाहिए।

सिंह राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी के दिन सिंह राशि वाले जातकों को लाल रंग के कपड़े और गेहूं का दान करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं।

कन्या राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी के दिन कन्या राशि वाले जातकों को साबुत मूंग और हरे रंग के वस्त्र का दान करना चाहिए।

तुला राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी के दिन तुला राशि वाले जातकों को भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए सफेद रंग के वस्त्र और धन का दान करना चाहिए।

वृश्चिक राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी के दिन वृश्चिक राशि वाले जातकों को लाल रंग के वस्त्र का दान करना चाहिए।

धनु राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी के दिन धनु राशि वाले जातकों को पीले रंग के वस्त्र का दान करना चाहिए।

मकर राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी के दिन मकर राशि वाले जातकों को काले कंबल और धन का दान करना चाहिए।

कुंभ राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी के दिन कुंभ राशि वाले जातकों को चमड़े के जूते-चप्पल और नीले रंग के वस्त्र का दान करना चाहिए।

मीन राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी के दिन मीन राशि वाले जातकों को पके केले, चने की दाल, बेसन और मूंग दाल का दान करना चाहिए।

हिंदू धर्म में पुत्रदा एकादशी का विशेष महत्व है। यह व्रत संतान सुख की प्राप्ति के लिए और जीवन में सुख-समृद्धि के लिए रखा जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से घर में सुख-शांति आती है। इसके साथ ही पुण्य की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं पुत्रदा एकादशी की सही तिथि और शुभ मुहूर्त।

यह भी पढ़ें…

मेष राशि का वर्षफल 2025
वृष राशि का वर्षफल 2025
मिथुन राशि का वर्षफल 2025कर्क राशि का वर्षफल 2025
सिंह राशि का वर्षफल 2025
कन्या राशि का वर्षफल 2025
तुला राशि का वर्षफल 2025वृश्चिक राशि का वर्षफल 2025
धनु राशि का वर्षफल 2025मकर राशि का वर्षफल 2025
कुंभ राशि का वर्षफल 2025मीन राशि का वर्षफल 2025

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।