Ekadashi 2024 Date And Time, Parivartini Ekadashi Kab Hai: एकादशी तिथि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। यह तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है। साथ ही साल में लगभग 24 एकादशी पड़ती हैं। वहीं यहां हम बात करने जा रहे हैं। परिवर्तनी एकादशी के बारे में, जो इस साल 14 सितंबर शनिवार को पड़ रही है। वहीं परिवर्तनी एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिलने के साथ ही मोक्ष की भी प्राप्ति होती है। साथ ही परिवर्तिनी एकादशी का महत्व इसलिए भी खास माना जाता है, इस तिथि पर भगवान विष्णु पाताललोक में चातुर्मास की योग निद्रा के दौरान करवट बदलते हैं। आइए जानते हैं परिवर्तनी एकादशी तिथि और शुभ मुहूर्त…
परिवर्तिनी एकादशी तिथि 2024 ( Parivartini Ekadashi Tithi 2024)
वैदिक पंचांग अनुसार परिवर्तिनी एकादशी तिथि की शुरुआत 13 सितंबर को रात 10 बजकर 31 मिनट से होगी और और इसका अंत 14 सितंबर को रात 8 बजकर 42 मिनट पर समाप्त होगा। इसलिए उदया तिथि को आधार मानते हुए परिवर्तिनी एकादशी का व्रत 14 सितंबर को रखा जाएगा।
परिवर्तनी एकादशी व्रत 2024 शुभ मुहूर्त और योग
पंचांग के मुताबिक परिवर्तनी एकादशी पर रवि योग सुबह 06 बजकर 10 से रात्रि 08 बदकर 31 तक रहेगा। वहीं इसके बाद सर्वार्थ सिद्धि योग शुरू हो जाएगा। साथ ही इस दिन उत्तराषाढ नक्षत्र और शोभन योग का निर्माण हो रहा है, जिन्हें ज्योतिष में बेहद शुभ माना जाता है। इसलिए इन योगों में आप पूजा कर सकते हैं। वहीं परिवर्तनी एकादशी के दिन विष्णु सहस्रनाम, श्री सूक्त आदि का जाप करें। साथ ही परिवर्तिनी एकादशी की कथा सुनें और जरूरतमंदों को दान करें।
परिवर्तिनी एकादशी का महत्व
परिवर्तिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा- अर्चना करने से सुख- समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही इस दिन दान- स्नान करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही एकादशी के व्रत को करने से भगवान विष्णु आपके आर्थिक कष्ट दूर करते हैं और आपके घर को सुख समृद्धि से भर देते हैं। वहीं परिवर्तिनी एकादशी का व्रत करने से धन-धान्य में वृद्धि होती हैऔर जीवन में खुशहाली बनी रहती है।