मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाली घटना हुई। जहां पर आतंकियों ने सैलानियों को अपना निशाना बनाया। इस घटना पर अभी तक 26 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और कई घायल हुए हैं। देशभर में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी नेता, सेलेब्स, आम लोग से लेकर धर्मगुरु अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी बीच संत प्रेमानंद महाराज ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने इस हमले की निंदा की है और कहां कि ऐसे दुष्टों का नाश कर देना चाहिए…
संत प्रेमानंद महाराज के इंस्टाग्राम अकाउंट ‘बजरंग मार्ग ऑफिशियल’ पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें प्रेमानंद महाराज कह रहे हैं कि ऐसे आताताई, आतंकी, दुष्टों को विनाश करो, जो अधर्म के मार्ग में चल रहे हैं। इन अधर्मियों का विनाश करें और जो असहाय है उनकी पूरी मदद करो। कौन सा ऐसा धर्म है, तो दूसरों का अहित करके खुश होता है। वो धर्म नहीं बल्कि अधर्म है। अभी आपको पता चल जाए कि आपके शरीर में किसी अंग में कैंसर है और उसे कटवाने से वो सही हो जाएगा। ऐसे में आप पैसे देकर राजी होकर उसे कटवा देंगे।
प्रेमानंद महाराज जी ने आगे कहा कि ऐसे में अगर एक व्यक्ति से पूरा गांव नष्ट हो रहा हो या एक जिला से पूरा देश नष्ट हो रहा हो, तो उसे तुरंत रही शासन में ले लेना चाहिए, क्योंकि इससे पूराे जीव बच रहे हैं। ऐसे ही वह लोग जो मलेछ्य, राक्षसी स्वभाव के होते हैं और वह समझते हैं कि दूसरे धर्म के लोगों की हत्या करना, दूसरो को पीड़ा देना, दूसरों को परेशान करना धर्म है। ऐसे भाव होना कभी भी धर्म नहीं हो सकता है। ऐसे लोगों को तुरंत ही शासन में लेना ही धर्म है। इन्हें शासित करना, दंडित करना ही धर्म है। अगर ये नहीं किया गया, तो वह लाखों को मार देगा।
इस वीडियो में प्रेमानंद महाराज जी आगे कहते हैं कि हम देश, प्रजा और देश और विश्व शांति के लिए ऐसे अधर्मियों पर शासन करे, जो अपनी बात को ही नहीं समझते हैं। जो अपनी मनमानी को धर्म मानकर दूसरों के साथ हिंसा, दूसरों को दुख पहुंचाना हो। वो कहीं का भी हो, किसी भी धर्म का हो उनका दूसरो को दुख देना, आतंक फैलाना स्वभाव होता है। कोई भी महापुरुष ने ऐसे धर्म की रचना नहीं की है कि जो असहाय हो, निर्बल हो। ऐसे लोगों की बुद्धि भ्रष्ट है। इनको शासन के द्वारा ही काबू में किए जा सकते हैं। एक आदमी लाखों को पीड़ित करना रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए।
देखें वीडियो
बता दें कि पहलमाग आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है और 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। ये आतंकी हमला उस समय किया गया जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में टूरिस्ट मौजूद थे। बता दें कि आतंकी हमले में मारे गए मृतक कानपुर, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के थे। इसके अलावा नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए।