Mulank 2 Varshik Ank Rashifal 2026: जो लोग 2 तारीख, 11 तारीख 20 या 29 तारीख को पैदा हुए हैं, उनका मूलांक 2 माना जाता है। अंक ज्योतिष में मूलांक 2 चंद्रमा से जुड़ा होता है, इसलिए इस अंक के लोग स्वभाव से बहुत इमोशनल, संवेदनशील और समझदार होते हैं। ये लोग दिल से फैसले लेते हैं और कई बार भावनाओं में आकर जल्द निर्णय कर लेते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि साल 2026 मूलांक 2 वालों के लिए क्या संदेश लेकर आ रहा है? प्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर और न्यूमेरोलॉजिस्ट पूजा वर्मा (Tarot Pooja Verma) से जानें मूलांक 2 वालों का कैसा बीतेगा नया साल ….
टेरो कार्ड्स के अनुसार, 2026 आपके लिए भावनात्मक रूप से मजबूत बनने का साल है। यह साल आपको सिखाएगा कि हर फैसला दिल से नहीं, बल्कि दिमाग और अनुभव से भी लेना जरूरी है। अच्छी बात यह है कि 2026 में आपकी अंदरूनी ताकत (Strength) बढ़ने वाली है। आप खुद को पहले से ज्यादा संतुलित और आत्मविश्वासी महसूस करेंगे।
करियर और नौकरी
जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए साल की शुरुआत थोड़ी धीमी रह सकती है। लेकिन जुलाई- अगस्त के बाद स्थितियां साफ होने लगेंगी। कुछ लोग भावनाओं में आकर गलत निर्णय ले सकते हैं, जिससे बाद में परेशानी हो सकती है। इसलिए हर ऑफर को सोच-समझकर स्वीकार करें। साल के दूसरे हिस्से में सही दिशा मिलने के योग हैं।
बिजनेस और कामकाज
अगर आप बिजनेस की प्लानिंग कर रहे हैं, तो 2026 में आपको अपने पुराने पैटर्न से बाहर आना होगा। मूलांक 2 वाले लोग अपने बनाए हुए नियमों और डिसिप्लिन में बहुत बंधे रहते हैं। अब समय है थोड़ा रिस्क लेने का, नए तरीके अपनाने का। बिना बदलाव के आगे बढ़ना मुश्किल होगा। सही रिस्क आपको बेहतर परिणाम दे सकता है।
शादीशुदा जीवन और रिश्ते
मैरिड कपल्स के लिए 2026 रिश्तों को मजबूत करने का साल है। अगर पिछले साल मनमुटाव या भावनात्मक दूरी रही है, तो इस साल संवाद से चीजें सुधर सकती हैं। अपने जीवनसाथी पर भरोसा रखें और ईश्वर पर विश्वास बनाए रखें। रिश्तों में संतुलन आएगा।
पैसा और लक फैक्टर
पैसों के मामले में यह साल ठीक-ठाक रहने वाला है। इसे हम 60 से 80 प्रतिशत तक का लक फैक्टर कह सकते हैं। पिछला साल उतना अच्छा नहीं था, लेकिन 2026 उससे बेहतर साबित हो सकता है। फालतू खर्च से बचें।
साल को बेहतर कैसे बनाएं?
● भावनाओं में आकर फैसले न लें
● अपने पुराने पैटर्न से बाहर निकलें
● थोड़ा रिस्क लेना सीखें
● अपनी स्ट्रेंथ पर काम करें
● ईश्वर पर भरोसा रखें
मूलांक 2 वालों के लिए साल 2026 पूरी तरह शानदार नहीं, लेकिन पहले से बेहतर और सीख देने वाला साल है। अगर आप भावनाओं पर नियंत्रण रखकर सही दिशा में कदम बढ़ाते हैं, तो यह साल आपके लिए मजबूत आधार तैयार कर सकता है।
मूलांक 2: साल 2026 के ‘लकी’ फैक्टर्स
शुभ रंग (Lucky Colors): सफेद (White), क्रीम (Cream) और हल्का नीला (Light Blue)।
शुभ दिन (Lucky Days): सोमवार और गुरुवार।
शुभ फलों के लिए मूलांक 2 वाले करें ये विशेष उपाय
मानसिक शांति और सफलता के लिए रोज सुबह ‘ॐ सों सोमाय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें। चांदी के पात्र में पानी पीना आपके लिए शुभ रहेगा।
साल 2026 का वार्षिक टैरो राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
