अंक ज्योतिष के अनुसार किसी भी व्यक्ति के स्वभाव और गुणों को उनकी जन्म तिथि से जाना जा सकता है। इसके अलावा इंसान के स्वभाव, करियर और लव लाइफ के बारे में भी पता लगाया जा सकता है। किसी भी महीने की 13 तारीख को जन्में लोग बेहद ही स्मार्ट और मनमोहक छवि के होते हैं। इनकी छवि बहुत आकर्षक होती है। इन जातकों का स्वभाव अन्य व्यक्ति से काफी अलग होता है। यह लोग बेमतलब के वाद-विवाद में पड़ने वाले लोगों से दूर रहते हैं।
13 तारीख को जन्मे जातक अपने दोस्तों का हमेशा साथ देते हैं। इनका स्वभाव बेहद ही गुस्सेवाला होता है। लेकिन बावजूद इसके ये लोग किसी का बुरा नहीं सोचते। इनके दुश्मनों की संख्या भी अधिक होती है। इन लोगों को खतरों से खेलना काफी पसंद होता है। हालांकि इन लोगों की विशेषता है कि यह किसी भी व्यक्ति को केवल एक नजरिये से नहीं देखते। यह किसी भी व्यक्ति को जल्दी परख लेते हैं।
करियर: इन जातकों के स्वामी कर्क ग्रह हैं। इसलिए 13 तारीख को जन्में लोग काफी अलग होते हैं, इस तारीख को जन्मे लोगों को खतरा उठाना काफी पसंद होता है। यह लोग किसी भी तरह के जोखिम उठाने को सदैव तैयार रहते हैं। हालांकि कभी-कभी इनकी किस्मत साथ नहीं देती, जिससे यह मुश्किल में फंस जाते हैं। बर्थ डेट के ये नंबर शक्तिशाली और आत्मनिर्भर होने के हैं सूचक
लेकिन 13 तारीख को जन्मे जातकों में इतना धैर्य होता है कि यह किसी भी मुश्किल का सामना कर लेते हैं। इसलिए इन लोगों को समाज में काफी सम्मान मिलता है। इस तारीख को जन्में लोग कला और अभिनय के क्षेत्र में गहरी रूचि रखते हैं। ये लोग अपनी कड़ी मेहनत से सफलता को प्राप्त कर लेते हैं।
लव लाइफ: 13 तारीख को जन्में लोग लव लाइफ के मामले में ज्यादा लकी नहीं होते। यह बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं होते। इसलिए ये लोग किसी के साथ फ्लर्ट करना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता। लेकिन ये लोग अपने जीवनसाथी की बात मानने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। हालांकि इस तारीख को जन्में लोग चाहते हैं कि उनका जीवनसाथी हमेशा उनकी बातों को फॉलो करें, जिसके कारण कभी-कभी उनके रिश्ते में खटास आ जाती है।