November 2025 Rashiifal: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके शुभ और राजयोग का निर्माण करते हैं, आपको बता दें कि सोमवार 3 नवम्बर, 2025 को दो सबसे शुभ ग्रह शुक्र और गुरु एक-दूसरे से 90° की कोणीय स्थिति में रहेंगे। शुक्र-गुरु के इस योग को समकोण योग या केंद्र दृष्टि योग भी कहा जाता है। ऐसे में कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। वहीं इन लोगों को करिर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। वहीं फंसा हुआ धन मिल सकता है। आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
14 साल बाद बुध और वरुण ने बनाया शक्तिशाली नवपंचम राजयोग, इन राशियों की चमक सकती है किस्मत, करियर में तरक्की के साथ अपार धनलाभ के योग
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए केंद्र दृष्टि योग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इसलिए इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही नौकरीपेशा जातक अधिक धन कमा सकेंगे। वहीं आपने जो लंबे समय से योजनाएं रुकी थीं, उनमें गति आएगी। साथ ही व्यापारियों को अचानक से बड़ा मुनाफा हो सकता है। वहीं इस दौरान शत्रु पर विजय मिलेगी और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही वाहन खरीदने या नया घर लेने का सपना भी पूरा हो सकता है। वहीं शिक्षा, कथावाचक, दार्शनिक और मीडिया से जुड़े लोगों के लिए यह समय अच्छा रहेगा।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र और गुरु का समकोण योग सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपको मान- सम्मान की प्राप्ति होगी। साथ ही धन आगमन के नए मार्ग बनेंगे। वहीं इस समय कार्यस्थल पर स्थिति आपके पक्ष में रहेगी। पद-प्रतिष्ठा बढ़त पर रहेगी। साथ ही परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी और व्यापार में प्रगति होगी। वहीं इस अवधि में आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही धन की सेविंग करने में आप सफल रहेंगे।
तुला राशि (Tula Zodiac)
केंद्र दृष्टि योग बनने से तुला राशि के लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। इस समय आपकी आय में जबरदस्त वृद्धि होगी। साथ ही आय के नए स्त्रोत बनेंगे। वहीं निवेश से लाभ होगा। पुराने रुके काम फिर गति पकड़ सकते है। वहीं सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। साथ ही इस समय निवेश, साझेदारी या कौशल-विकास की दिशा में कदम उठाना लाभदायक रहेगा। दूर की यात्रा भी संभव है। वहीं इस दौरान परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे। साथ ही धन आगमन के नए मार्ग बनेंगे।
14 साल बाद बुध और वरुण ने बनाया शक्तिशाली नवपंचम राजयोग, इन राशियों की चमक सकती है किस्मत, करियर में तरक्की के साथ अपार धनलाभ के योग
