साल भर की सभी एकादशियों में से निर्जला एकादशी का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से साल भर में पड़ने वाली 24 एकादशियों के बराबर फल की प्राप्ति होती है। ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहा जाता है। द्वापर युग में भीम ने भी इस व्रत को रखा था। इस कारण इसे भीमसेनी एकादशी भी कहा जाता है। इस दिन बिना अन्न, जल ग्रहण किए दिनभर व्रत रखने का विधान है। माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के व्रत रखने से व्यक्ति को हर तरह के दुख-दर्द से निजात मिल सकती हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है। निर्जला एकादशी के दिन ज्योतिषीय उपायों को करने के साथ-साथ कुछ शुभ चीजों को घर में लगाने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और कभी भी पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है। जानिए निर्जला एकादशी के दिन कौन सी चीजें लाना शुभ माना जाता है। बता दें कि इस साल निर्जला एकादशी का व्रत 31 मई 2023, बुधवार को रखा जा रहा है।

निर्जला एकादशी के दिन घर लाएं ये चीजें

निर्जला एकादशी के दिन घर लाएं कौड़ी

निर्जला एकादशी के दिन 7 सफेद रंग की कौड़ी लाना शुभ माना जाता है। इसके बाद शुभ मुहूर्त में इन्हें हल्दी से पीला कर लें और एक लाल या फिर पीले रंग के कपड़े में बांध दें। इसके बाद मां लक्ष्मी को अर्पित करने के साथ विधिवत पूजा कर लें। इसके बाद द्वादशी तिथि को इसे तिजोरी, अलमारी या फिर धन वाले स्थान में रख लें।

निर्जला एकादशी के दिन घर लाएं मोरपंख

निर्जला एकादशी के दिन मोर पंख लाना भी शुभ माना जाता है, क्योंकि मोर पंख भगवान कृष्ण को अति प्रिय है और वह विष्णु जी का अवतार है। घर में मोर पंख रखने से नकारात्मक ऊर्जा से निजात मिल जाती है। इसके साथ ही सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

निर्जला एकादशी के दिन घर लाएं मोती शंख

शास्त्रों में  शंख को मां लक्ष्मी का भाई माना जाता है, क्योंकि शंख भी समुद्र मंथन के दौरान शंख भी निकला था। ऐसे में घर में शंख रखने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और मां लक्ष्मी की असीम कृपा बनी रहती है। निर्जला एकादशी के दिन घर में मोती शंख जरूर लाएं और इसे पूजा घर में रखें। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ सकती है।

निर्जला एकादशी के दिन घर लाएं कामधेनु की मूर्ति

कामधेन गाय को घर में रखना भी काफी शुभ माना जाता है, क्योंकि इसमें मां लक्ष्मी के साथ-साथ अन्य देवी-देवता विराजित है। ऐसे में निर्जला एकादशी के दिन कामधेनु गाय लाकर घर के ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में जरूर रखें। ऐसा करने से व्यक्ति को हर क्षेत्र में सफलता मिलने के साथ-साथ हर कार्य सिद्ध हो सकते हैं।

निर्जला एकादशी के दिन घर लाएं बांसुरी

निर्जला एकादशी के दिन घर में बांसुरी लाना भी शुभ माना जाता है। भगवान कृष्ण को बांसुरी अति प्रिय है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, वास्तु दोष दूर करने से लेकर आर्थिक समस्याओं से निजात दिलाने में बांसुरी मदद कर सकती है। इसलिए इस दिन बांस या फिर चांदी की छोटी सी बांसुरी लाकर घर में रख सकते हैं।