Astrology: ज्योतिष शास्त्र और लाल किताब में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन में सुख-समृद्धि आने की मान्यता है। वहीं बेरोजगारी दूर करने के भी कई उपाय बताए गए हैं। मान्यता के अनुसार इन उपायों को करने से बेरोजगारी दूर होने साथ जल्द नौकरी मिलती है। आइए जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में वह कौन से उपाय बताए गए है, जिन्हें करने से बेरोजगारी दूर होने की मान्यता है।
मंगलवार को हनुमान जी की करें पूजा
मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर पूजा और सुंदरकांड का पाठ करें। सात बार हनुमान चालीसा पढ़ें और देशी घी से बने चूरमें का भोग लगाएं। मान्यता है कि ऐसा करने को जल्द ही बेरोजगारी खत्म हो जाती है।
सरकारी नौकरी पाने के उपाय (Job Remedy)
मनचाही नौकरी पाने के लिए भगवान शिव की हर सोमवार को विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए। शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव को कच्चा दूध और साबूत चावल अर्पित करना चाहिए। वहीं भगवान गणेश की भी पूजा करना फलदायी बताया गया है। नियमित रूप से भगवान गणेश की पूजा करें और लौंग व सुपारी चढ़ाए। इंटरव्यू देने जाते समय चढ़ाएं गए लौंग और सुपारी को साथ लेकर जाएं।
मान्यता के अनुसार ऐसा करने से नौकरी में आ रही सभी समस्याएं खत्म हो जाती हैं और जल्द ही नौकरी मिलने की संभावना होती है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सुबह स्नान के बाद सूर्य देव की पूजा करें और उन्हें अर्घ्य दें। रविवार के दिन बिना नमक के भोजन ग्रहण करें। ऐसा करने से करियर में जल्द सफलता मिलने की मान्यता है।
इन उपायों से भी जल्द बेरोजगारी खत्म होने की है मान्यता (Naukri Pane ke Upay)
जिस दिन इंटरव्यू हो उस दिन सूर्योदय से पहले स्नान करें। पानी में हल्दी मिलाकर स्नान करना लाभप्रद बताया गया है। भगवान के समक्ष 11 अगरबत्ती जलाएं। वहीं यह भी बताया गया है कि कूएं में दूध डाले और ध्यान रखें की कुआ सुखा न हो और ऐसा करते समय किसी को भी यह बात न बताएं। मान्यता के अनुसार इस उपाय से भी जल्द बेरोजगारी दूर होती है।