Nokri Ke Upay: आज के समय आपके पास डिग्री चाहे जितनी हो, लेकिन नौकरी पाना काफी मुश्किल का काम है। बहुत ही कम लोग होते हैं जिन्हें कम मेहनत में सफलता हासिल हो जाती है और शानदार नौकरी पा जाते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं, जो अधि मेहनत करते भी है लेकिन नौकरी पाने में किसी न किसी तरह की अड़चन आती ही रहती है। कई लोग अधिक मेहनत करने के बावजूद इंटरव्यू में फेल हो जाते हैं। ऐसे में वह काफी तनाव में हने लगते हैं और आत्म विश्वास की कमी होने के साथ खुद से भरोसा ही उठ जाता है। इसके साथ ही ये सोचने लगते हैं कि शायद मेरी किस्मत में नौकरी ही नहीं लिखी हुई है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी भी काम में सफलता पाने के लिए मेहनत के साथ-साथ भाग्य का साथ होना बेहद जरूरी है, क्योंकि इनके बगैर कई बार बनते हुए काम भी बिगड़ जाते हैं। ऐसे में आप चाहे, तो इन उपायों को अपना सकते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अच्छी नौकरी पाने में नवग्रह बहुत ही बड़ी भूमिका निभाते हैं। अगर कुंडली में इनकी स्थिति अशुभ है, तो नौकरी में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है आमतौर पर शनि, मंगल और बुध विशेष प्रभाव डालते हैं। ऐसे में आप इन उपायों को अपनाकर मनचाही नौकरी पा सकते हैं।
मनचाही नौकरी पाने के ज्योतिषीय उपाय
- माना जाता है कि जिसकी कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है, तो उन्हें पद-प्रतिष्ठा के साथ मान-सम्मान मिलता है। ऐसे में आप कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत करने के साथ आत्म विश्वास को जगाने के लिए रोजाना सुबह तांबे के लोटे में जल भऱ अर्घ्य दें। इसके साथ ही ॐ सूर्य देवाय नमः का जाप करें। ऐसा करने से करियर संबंधी समस्याओं से निजात मिल सकती है।
- भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए हर बुधवार के दिन गणपति की विधिवत पूजा करने के साथ दूर्वा अर्पित करें। इसके साथ नियमित रूप से पूजा करें। ऐसा करने से आपकी बुद्धि तेज होगी और नौकरी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
- नौकरी पाने में किसी न किसी तरह की रुकावट आ रही है, तो नियमित रू से पीपल के पेड़ को जल अर्पित करें। ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी।
- शनिदोष होने से भी करियर में किसी न किसी तरह की परेशानी बनी रहती है। ऐसे में शनिवार के दिन शनिदेव क सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
- नियमित रूप से भगवान हनुमान जी की पूजा करना का फल मिलता है। इसके साथ ही रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में आने वाली सभी मुश्किलें समाप्त हो सकती है।
- अगर इंटरव्यू देने जा रहे हैं, तो उससे पहले इस उपाय को जरूर कर लें। एक नींबू लेकर उसके चारों ओर चार लौंग लेकर गाड़ दें। इसके बाद स108 बार ‘ऊं श्री हनुमंते नम:’ मंत्र का जाप करें। इसके बाद हनुमान जी का ध्या करते हुए इसे अपने पास रख लें।
- शनिवार के दिन विधिवत तरीके से शनिदेव की पूजा करें। इसके साथ ही ‘ऊं शं शनैश्चराय नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें। ऐसा करने से जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो सकती है।