Chhath Puja 2019:: देश की राजधानी दिल्ली में बिहार के महापर्व छठ की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है। इसी दौरान वेस्ट दिल्ली के ईस्ट सागरपुर में गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली। यहां मुस्लिम समाज के लोग सांप्रदायिक सौहार्द की एक अनूठी मिसाल पेश कर रहे हैं। ईस्ट सागरपुर में पिछले 15 साल से मुस्लिम समाज छठ व्रतियों के लिए हर तरह की तैयारी करते हैं। इसमें छठ घाट की सफाई से लेकर सौंदर्यीकरण का पूरा ध्यान रखा जाता है। इसके साथ ही पूजा के दौरान आ रहे लोगों की मेडिकल कंडीशन से लेकर उनकी सुरक्षा का भी ख्याल रखा जाता है।

समाज को एकता का संदेश देने की कोशिश: सूर्य उपासना छठ पूजा सेवा समिति से जुड़े शमशाद अहमद ने मीडिया को बताया है कि पिछले 15 साल से हिंदू-मुस्लिम मिलकर एक-दूसरे के त्यौहार मनाते हैं। यह पूजा प्रकृति को पूरी तरह समर्पित है इसलिए इसमें सहयोग के साथ पूजा खत्म होने के बाद हम प्रसाद भी खाते है। हमारी यही कोशिश रहती है कि समाज के अंदर एक अच्छी संदेश जा सकें।

Hindi News Today, 31 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

छठ से लेकर ईद तक मनाते हैं साथ: समिति के अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि हम रामलीला से लेकर ईद का त्यौहार एकसाथ मिलकर मनाते हैं। इस बार घाट को लाइटो के माध्यम से सजाया जाएगा। इसके साथ सफाई और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने मीडिया से बताया कि जनकपुरी में 21 छठ घाट तैयार किये गए हैं, जिनके साफ-सफाई का काम शुरू हो गया है। इसके साथ ही उत्तम नगर में 65 नए छठ घाट बनाए जा रहे हैं। वहीं पंजाबी बाग, पटेल नगर, राजौरी गार्डेन, पालम गांव, सुभाष नगर, और तिलक नगर में भी छठ घाटों के सजानें में लोग लगे हुए हैं।

सफाई विभाग के अधिकारियों को दिए गए निर्देश: बता दें कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अध्यक्ष कैलाश सांखला ने बताया कि घाटों के आस-पास की सफाई पर हमारा पूरा ध्यान होगा। इसके लिए सफाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए है। साथ ही जहां बड़े घाट है वहां मेडिकल की सुविधा भी नगर निगम उपलब्ध करवाएगी।