Ank Jyotish: जीवन में अंकों का महत्व बेहद ज्यादा होता है, ये लोगों का भविष्य संवारने से लेकर उससे जुड़ी जानकारियां देने में भी सक्षम है। जानकार बताते हैं कि अंकों और ज्योतिषीय तथ्यों के मेल को अंक ज्योतिष कहते हैं जिसका जीवन में विशेष प्रभाव होता है। हिंदी में इसे अंक शास्त्र और अंग्रेजी में न्यूमरोलॉजी कहते हैं। इस प्राचीन विज्ञान में हर व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है।
मां लक्ष्मी की होती है विशेष कृपा: ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, या 22 तारीख को होता है, उनका मूलांक 4 होता है। अंक ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि जिन लोगों का मूलांक 4 होता है उन पर मां लक्ष्मी सदैव अपनी कृपा बरसाती हैं। माना जाता है कि इन लोगों को कभी भी जीवन में पैसों की कमी नहीं होती है।
नौकरी में अच्छा मिलता है पैसा: ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक जिनका मूलांक 4 होता है उनके बारे में कहा जाता है कि इन्हें नौकरी से अच्छी खासी इनकम हो सकती है। वहीं, कहा जाता है कि बिजनेस में इनके पैर जल्दी नहीं जमते और सफलता के आसार भी कम होते हैं।
मस्त-मौला होता है स्वभाव: बताया जाता है कि 4 मूलांक के लोगों का स्वभाव बेहद मस्त-मौला होता है। इन लोगों के बारे में कहा जाता है कि ये सोचते हैं जिंदगी एक बार ही मिलती है, ऐसे में ये जीवन का भरपूर आनंद लेते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार इस मूलांक के लोग बेहद मजेदार किस्म के होते हैं और हमेशा हंसी-मजाक करते रहते हैं। इन लोगों को सबके बीच खुशियां बांटने के लिए जाना जाता है।
खर्च करने में भी होते हैं आगे: ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक ये लोग खुद तो खुश रहते ही हैं, साथ ही दूसरों को खुश रखने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। मूलांक 4 वाले लोग अपने दोस्तों पर भी खूब खर्च करते हैं, साथ ही अपने कार्यों से दूसरों को भी प्रभावित करते हैं।
इस मूलांक के लोगों के बारे में कहा जाता है कि इन्हें सुंदरता काफी प्रभावित करती है। ये लोग प्रेम विवाह में यकीन रखते हैं। कहा जाता है कि इस मूलांक के लोगों के दोस्त काफी सुंदर होते हैं।