वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों और भावों की स्थिति के हिसाब से कई तरह के शुभ या फिर अशुभ योगों का निर्माण होता है। ऐसे में व्यक्ति के जीवन पर भी नकारात्मक या फिर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। माना जाता है कि अगर किसी जातक की कुंडली में शुभ योग बनता है, तो व्यक्ति को समाज में मान-सम्मान, धन-संपदा के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, करियर और लव लाइफ पर प्रभाव पडता है। वहीं, दूसरी ओर अशुभ योग बनने से व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक, वैवाहिक और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप आपको कुछ ऐसे शुभ योगों के बारे में बता रहे हैं, जिनके कुंडली में बनने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और व्यक्ति कभी भी पैसों की कमी से परेशान नहीं रहता है।
रूचक योग
इस योग को पंचमहापुरुषों योगों में से एक माना जाता है। यह योग मंगल ग्रह की स्थिति के हिसाब से कुंडली में बनता है यानी जब कुंडली के केंद्र पर मंगल अपनी उच्च राशि यानी मकर राशि में हो या फिर अपनी मूल त्रिकोण राशि मेष और वृश्चिक में विराजमान होते हैं। कुंडली में ये शुभ योग बनने से व्यक्ति को हर क्षेत्र में सफलता के साथ धन की प्राप्ति होती है। ऐसे में व्यक्ति को धन कमाने के कई स्तोत्र मिल जाते हैं। अगर कुंडली में रूचक योग शुभ स्थिति में है, तो व्यक्ति को नौकरी में अपार सफलता हासिल होती है और अपनी मेहनत के बल में कुछ ही समय में उच्च पद प्राप्त करता है। ये लोग स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहते हैं, इसलिए जल्द बीमार नहीं होते हैं। इसके साथ ही यह लोग उच्च शिक्षा भी प्राप्त करते हैं।
हंस योग
ये योग काफी कम कुंडली में बनता है। अगर किसी जातक की कुंडली में देवताओं के गुरु बृहस्पति लग्न या फिर चंद्रमा से पहले, चौथे, सातवें और दसवें भाव में कर्क, धनु या फिर मीन राशि के साथ होता है, तो इस शुभ योग का निर्माण होता है। इस योग के बनने से व्यक्ति को हर क्षेत्र में सफलता हासिल होती है। इसके साथ ही अपने तेज दिमाग के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं में अवश्य सफल होते हैं। ये शुभ योग बनने से व्यक्ति को अपार सफलता के साथ धन लाभ होता है। इसके साथ ही सुख-समृद्धि बनी रहती है।
शश योग
इस योग को भी शुभ योगों में से एक माना जाता है। यह कुंडली में तब बनता है जब कुंडली में लग्न या फिर चंद्रमा से पहले, चौथे, सातवें और दसवें भाव में शनि अपनी ही राशि यानी कुंभ या मकर राशि या फिर उच्च राशि तुला में स्थित हो। इस योग के बनने से व्यक्ति को धन संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है। ये लोग परिवार के साथ खुशनुमा जीवन बिताते हैं। यह लोग जुनूनी, उत्साही और आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं।