December Monthly Rashifal: मेष राशि – इस महीने मेष राशि वालों के लिए कार्यक्षेत्र में सफलता मिल सकती है। उच्च अधिकारियों के सामने बातचीत के दौरान सावधानी बरतें। यदि साझेदारी में कारोबार करते हैं तो पार्टनर की गतिविधियों पर ध्यान रखें और लेन-देन के मामलों में सावधान रहें। इस राशि के जो लोग प्रेम संबंध में पड़े हैं उन्हें अपने मनोभावों को काबू में रखकर अपने लवमेट से बात करनी चाहिए।

इस महीने आपको लोगों को उधार देने से बचना चाहिए। जो लोग नौकरी करते हैं वह आमदनी में वृद्धि पा सकते हैं। इस राशि के बिजनेसमैन नई योजनाओं से धन लाभ कमाएंगे। इस राशि के शिक्षार्थियों के लिए यह माह अच्छा है बस आपको अपने ध्यान को भटकने से बचाना है। पैरों से जुड़ी कोई समस्या इस राशि के जातकों को इस माह हो सकती है। प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा करें।

मिथुन राशि – मिथुन राशि के जातकों के लिए करियर के लिहाज से यह माह बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता। किसी न किसी वजह से कार्यक्षेत्र में व्यवधान आ सकते हैं। कारोबारियों को मुनाफा कमाने के लिए इस माह आवश्यकता से अधिक मेहनत करने की जरूरत है। आपका प्रेम जीवन इस माह अच्छा रहेगा। इस राशि के विवाहित जातकों का जीवन सुखमय रहेगा, जीवनसाथी के साथ किसी पार्टी में शिरकत कर सकते हैं।

धन से संबंधी मामलों को लेकर मिथुन राशि वालों को सावधान रहना होगा। बेवजह के खर्च बजट बिगाड़ सकते हैं। विद्यार्थियों को भविष्य में अच्छे परिणाम मिलने की पूरी संभावना है। कुछ जातकों को पाचनतंत्र से संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं इसलिए खान-पान का ध्यान दें। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करना आपके लिए शुभ रहेगा।

मकर राशि – इस राशि के नौकरी पेशा करने वाले लोगों का मन इस माह काम में नहीं लगेगा। कारोबारियों के लिए यह माह बहुत बेहतरीन रहने वाला है। मकर राशि के जो लोग प्रेम संबंधों में हैं उनके लिए यह माह अच्छा है। खुद को आर्थिक रूप से संपन्न करने के लिए आप इस माह खूब प्रयास करते नजर आएंगे और इसका अच्छा परिणाम भी आपको प्राप्त होगा।

इस राशि के विद्यार्थी लोगों से दूर रहकर इस समय अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देंगे। आप अपने ज्ञान में व़ृद्धि करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते भी नजर आएंगे। स्वास्थ्य को लेकर इस राशि के लोगों को कुछ परेशानियां आ सकती हैं। आलस्य आपके लिए जहर की तरह है इसलिए आलस्य को खुद से दूर रखें। अपने दांतों का इस माह विशेष ध्यान दें। जरूरतमंदों की सहायता और प्रतिदिन माता-पिता का आशीर्वाद लें।