Astrology Tips For Money: जीवन में धन होना बेहद जरूरी है। धन का अभाव हो तो व्यक्ति परेशान रहता है और तमाम तरह की चिंताओं से घिर जाता है। हिंदू धर्म में देवी लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है। कहा जाता है कि माता लक्ष्मी की विधि विधान पूजा करने से घर-परिवार में धन धान्य की कभी कोई कमी नहीं रहती है। जानिए इसके अलावा और किन उपायों को करके आप धन की प्राप्ति कर सकते हैं…

काली मिर्च आसानी से घर की किचन में मिल जाएगी। आप काली मिर्च के 5 दाने लें उसे सिर पर से 7 बार उतारकर उसके 4 दाने चारों दिशाओं में फेंक दें। पांचवां दाना आकाश की तरफ उछाल दें। मान्यता है कि ये टोटका करने से अचानक से धन लाभ होता है।

अगर धन नहीं जुड़ पा रहा है तो घर की तिजोरी या जिस स्थान पर आप पैसे रखते हैं वहां लाल वस्त्र बिछाएं। मान्यता है कि तिजोरी में गुंजा के बीज रखने से भी अचानक से धन प्राप्त होने लगता है।

घर में प्रतिदिन विष्णुसहस्रनाम तथा श्रीसूक्त का पाठ करना बेहद ही फलदायी माना जाता है। कहते हैं कि ऐसे घरों में देवी लक्ष्मी निवास करती हैं।

शुक्रवार के दिन स्टील का ताला खरीदें। लेकिन ध्यान रखें कि न उस ताले को आप खोलकर देखें और न ही उसे दुकानदार से खुलवाएं। ताले को बिना खोले ही खरीदें। उस ताले को शुक्रवार की रात में अपने कमरे में रखकर ही सोएं। फिर शनिवार को उस ताले को किसी मंदिर में रख आएं। माना जाता है कि जब भी वह ताला कोई खोलेगा तो आपकी किस्मत का द्वार भी खुल जाएगा।

धन प्राप्ति के लिए अपनी तिजोरी में नौ लक्ष्मीकारक कौड़ियां रखें और साथ ही एक तांबे का सिक्का भी रखें। मान्यता है कि ऐसा करने से धन की कभी कमी नहीं होगी। नियमित रूप से केले के पेड़ में जल डालने और घी का दीपक जलाने से भी धन की कमी नहीं होती।

अगर आपको बहुत ज्यादा धन संबंधित समस्याएं आ रही हैं तो रात के समय अपने पलंग के नीचे किसी पात्र में जौं रख लें। सुबह उठकर उसे किसी पशु को खिला दें या फिर किसी जरुरतमंद को दान कर दें। इससे धन का अभाव नहीं रहता। प्रत्येक शनिवार को रोटी पर घी लगाकर कुत्ते को खिलाएं इससे भी धन संबंधित समस्याओं से मुक्ति मिलती है।