Moles Meaning In Hindi: हर व्यक्ति के शरीर पर कहीं न कहीं तिल अवश्य होता है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के शरीर पर मौजूद तिलों का बड़ा महत्व होता है, क्योंकि इनके द्वारा व्यक्ति के स्वभाव से लेकर भविष्य के बारे में काफी हद तक जान सकते हैं। शरीर में विभिन्न स्वरूप और रंग में तिल मौजूद होते हैं। कई ऐसे तिल होते हैं, जो शुभ फल देते हैं और कई ऐसे होते है जो अशुभ फल देते हैं। कई ज्योतिषियों का मानना होता है कि इन तिलों का संबंध ग्रहों से भी कही न कही जुड़ा होता है। जानिए शरीर में मौजूद कौन से तिल माने जाते हैं सबसे शुभ।
भौहों के बीच में तिल
भौहों के बीच में तिल होने का मतलब है कि आपके अंदर लीडरशिप के गुण हैं। इन लोगों को जीवन में मान-सम्मान, सफलता, प्रसिद्धि के साथ अपार धन-संपदा की प्राप्ति होती है।
दाहिनी आंख के पास तिल
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, अगर आपकी दाहिनी आंख में तिल है, तो यह काफी शुभ माना जाता है। दाहिनी आंख में तिल होने का अर्थ है कि व्यक्ति ईमानदार और मेहनती है। आपके ऊपर लोग काफी विश्वास करते हैं।
दाएं गाल में तिल
अगर आपके दाहिने गाल पर तिल है, तो यह संकेत है कि आप प्रभुत्वशाली स्वभाव के हैं। आप पूरे तर्क के साथ जीवन जाने में विश्वास रखते हैं। इसके साथ ही आप खूब सारा धन भी कमाते हैं।
कान में तिल
अगर कान के किसी भी भाग पर तिल है, तो यह लग्जरी लाइफ की ओर संकेत करता है। आप शानदार जीवन जीने के साथ हर क्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं।
गले में आगे की तरफ तिल
गर्दन के आगे के हिस्से पर तिल होने का मतलब है कि आप सौभाग्य लेकर चलते हैं। आप अपने अच्छा बोलने की कला से हर किसी को खुश रखेंगे और खूब पैसा कमाएंगे।
दाएं कंधे में तिल
अगर आपके दाहिने कंधे पर तिल है, तो यह इस बात का संकेत है कि आप एक साहसी व्यक्ति हैं। आप अपने और अपने प्रियजनों दोनों के लिए समझदारी से चुन सकते हैं। इसी के चलते आप सभी के चहेते होते हैं।
होठों में तिल
होठों पर तिल होने का अर्थ है कि जातक को बेहतरीन खाने का शौक है। इसके साथ ही यह थोड़ा ड्रामा वाले होते हैं। लेकिन जितना इन लोगों को खाना पसंद है उतना ही इन्हें खाना बनाना भी पसंद है।