Mokshda Ekadashi 2024 Date: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व होता है। पंचांग के अनुसार, साल में कुल 24 या 25 एकादशी तिथियां पड़ती हैं और हर महीने में दो एकादशी तिथियां आती हैं, एक कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष में। यह तिथि भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित है। इस दिन भक्त व्रत रखते हैं और भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं। वहीं, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोक्षदा एकादशी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस व्रत को करने से पितरों को मोक्ष मिलता है और सभी प्रकार के पापों का नाश होता है। इसके साथ ही इसी दिन महाभारत के समय भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था इसलिए मोक्षदा एकादशी को गीता जयंती भी मनाई जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं कब रखा जाएगा दिसंबर का पहला एकादशी व्रत। साथ ही जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व।

मोक्षदा एकादशी 2024 की तिथि और शुभ मुहूर्त (Mokshda Ekadashi 2024 Date & Shubh Muhurat)

हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 11 दिसंबर को देर रात 3 बजकर 42 मिनट से होगी और इस तिथि का समापन 12 दिसंबर को देर रात 1 बजकर 9 मिनट पर होगी। ऐसे में दिसंबर में मोक्षदा एकादशी का व्रत 11 को रखा जाएगा।

मोक्षदा एकादशी 2024 पारण समय (Mokshda Ekadashi 2024 Paran Time)

हिंदू पंचांग के अनुसार, मोक्षदा एकादशी का पारण 12 दिसंबर को किया जाएगा। इस दिन पारण का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 5 मिनट से लेकर 9 बजकर 9 मिनट तक है। इस दौरान आप कभी भी पारण कर सकते हैं।

मोक्षदा एकादशी 2024 पूजा विधि (Mokshda Ekadashi 2024 Puja Vidhi)

मोक्षदा एकादशी व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर नहा लें और व्रत रखने का संकल्प लें। उसके बाद पीले कपड़े पहनें। फिर पूजा के लिए चौकी पर पीला कपड़ा बिछाएं और उसपर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो स्थापित करें। अब भगवान को हल्दी-चंदन का तिलक लगाएं। माता लक्ष्मी को चुनरी, बिंदी और चूड़ियां चढ़ाएं। फिर घी का दीपक जलाकर भगवान की आरती करें। भोग में केला, मिठाई, पंचामृत आदि चढ़ाएं।

मोक्षदा एकादशी महत्व (Mokshda Ekadashi Importance)

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत को करने से पितरों को मोक्ष मिलता है। इसके साथ ही भक्तों के सभी पाप मिट जाते हैं। माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और घर में खुशहाली बनी रहती है।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।