वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध की ये मार्गी चाल जातकों के लिए आत्मविश्वास और विश्लेषणात्मक क्षमताओं में वृद्धि करते हुए उन्हें अच्छी तरह से विकसित करेगी। चूंकि बुध ग्रह शुभ ग्रहों के साथ युति करने पर लाभकारी परिणाम देता है। लेकिन किसी बुध किसी जातक के कुंडली के छठे, आठवें और बारहवें भाव में उपस्थित हो तो इससे उस जातक को अशुभ परिणाम मिलने की आशंका बनती है।

ज्योतिषशास्त्रियों के अनुसार बुध देव ज्ञान और बुद्धि का प्रतिनिधित्व करते हैं। बुध देव मिथुन और कन्या राशि के स्वामी ग्रह माने गए हैं। ज्योतिष गणना के अनुसार बुध ग्रह का 68 दिन से मकर राशि में भ्रमण कर रहे हैं। इसमें 15 जनवरी को बुध ग्रह मकर राशि में ही वक्री हुए थे जो 4 फरवरी को पुनः मार्गी होंगे। अब बुध देव साल 2022 में 04 फरवरी दिन शुक्रवार की सुबह 09 बजकर 16 मिनट पर मकर राशि में मार्गी हो जाएंगे। आइए जानते हैं किन राशियों क्या प्रभाव पड़ेगा-

मेष (Aries: मेष राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद शुभ रहने वाला है, आप अपने करियर में प्रगति देखेंगे क्योंकि नौकरी के नए अवसरों के साथ-साथ प्रोत्साहन, प्रशंसा एवं पूर्ण सहयोग प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। इस दौरान प्रतिदिन 41 बार “ॐ नमो नारायण” मंत्र का जाप करें। साथ ही बुधवार के व्रत का पालन करें।

वृषभ राशि (Taurus): मार्गी बुध वृषभ राशि के जातकों के बिगड़े काम को बनाएंगे, इस दौरान जातकों को व्यवसाय के नए अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही विदेश से कुछ व्यावसायिक संपर्क प्राप्त हो सकते हैं। स्वास्थ्य के लिहाज भी यह समय आपके अनुकूल है। इस अवधि में आप अधिक ऊर्जावान रहते हुए इस समय का लुत्फ़ लेते नजर आएंगे। प्रतिदिन 32 बार “ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः” मंत्र का जाप करें।

धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि के जातकों के लिए बुध का यह गोचर बहुत अच्छा नहीं है, इस दौरान आर्थिक समस्याओं से गुज़रना पड़ सकता है। इसके अलावा करियर की बात करें तो सही ढंग से योजना बनाने की आवश्यकता होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से अपनी आंखों का विशेष ध्यान रखें। आंखों की देखभाल करें एवं उनकी जांच कराएं। प्रतिदिन सुबह 108 बार “ॐ नमो नारायण” का जाप करें।

मकर राशि (Capricorn): बुध की स्थिति में परिवर्तन मकर राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ है क्‍योंकि बुध इसी राशि में वक्री थे और अब मार्गी हो रहे हैं. इस दौरान करियर के लिहाज से आपको सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। विदेश जाने के भी योग बनेंगे। आर्थिक रूप से भी मजबूत होंगे और स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। इस दौरान जातक नारायणीयम् का पाठ करें।