Budh Gochar In Taurus: वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को वाणी, व्यापार, कम्यूनिकेशन, शेयर बाजार, बैकिंग और अर्थव्यवस्था का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी बुध ग्रह की चाल में बदलाव होता है। तो इन सेक्टरों पर विशेष प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह 31 मई को वृष राशि में संचरण करने जा रहे हैं। जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर विचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। वहीं इस समय आप जो भी डिजीजन लेंगे, वो सही साबित होंगे। वहीं नौकरी में प्रमोशन और अन्य लाभ मिलने के योग हैं। इससे आपकी प्रसन्नता बढ़ेगी और आपके करियर में शानदार ग्रोथ होगी। साथ ही शादीशुदा लोगोंं का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं आपके लिए भाग्य में वृद्धि के योग बन रहे हैं। पार्टनर के साथ आपके निजी रिश्तों में आनंद बढ़ेगा। साथ ही जो लोग पार्टनरशिप का व्यापार करते हैं उनको इस अवधि में अच्छा लाभ हो सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से 12वें भाव पर विचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आप धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे। साथ ही बुध ग्रह आपकी राशि से लग्न और नवम भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपका भाग्य चमक सकता है। साथ ही जो कार्य आपके अटके हुए थे वो बनेंगे। वहीं आपके कारोबार में धन का प्रवाह बढ़ेगा और एक से अधिक स्रोत से आय होगी।विद्यार्थियों को इस दौरान दी गई परीक्षाओं में अच्छे अवसर मिल सकते हैं। वहीं आप काम- कारोबार के संबंधित यात्राएं भी कर सकते हैं।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
बुध ग्रह का गोचर कर्क राशि के जातकोंको शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के इनकम और लाभ स्थान पर भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आर्थिक मामलों में आपको विशेष लाभ होगा और आपके पास धन कमाने के कई शानदार अवसर आएंगे। वहीं पुराने निवेश से लाभ होगा। साथ ही बुध ग्रह आपकी राशि से 12वें और तीसरे भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपको भाई- बहनों का साथ मिलेगा। साथ ही आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी।