Budh Gochar In Mesh: वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को तार्किक क्षमता, गणित बुद्धि, व्यापार और अर्थव्यवस्था का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी बुध ग्रह गोचर करते हैं, तो उसका प्रभाव मानव जीवन के साथ देश की अर्थव्यवस्था पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 31 मार्च को बुध ग्रह मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों के लोगों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

आप लोगों के लिए बुध ग्रह का मेष राशि में गोचर शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली में इनकम और लाभ स्थान में भ्रमण करेंगे। इसलिए इस समय आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए माध्यम बन सकते हैं। इतना ही नहीं आपके प्रॉपर्टी, जमीन और वाहन खरीदने के योग भी बन रहे हैं। साथ ही अगर आप जॉब में हैं, तो मार्च के आसपास आपका प्रमोशन हो सकता है। वहीं इस समय आपको स्टॉक मार्केट, सट्टा और लॉटरी में अच्छा लाभ हो सकता है। क्योंकि आपकी राशि के स्वामी खुद बुध ग्रह हैं।

कर्क राशि (Cancer Zodiac)

बुध ग्रह का गोचर कर्क राशि के जातकों को करियर और कारोबार के लिहाज से अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से नौकरी और व्यापार के भाव में भ्रमण करेंगे। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में सफलता मिल सकती है। वहीं इस अवधि में आपको करियर में कई नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। साथ ही आप तरक्की भी हासिल करेंगे। वहीं कार्यस्थल पर आपके काम की तारीफ हो सकती है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है। वहीं इस अवधि में आपको पिता का सहयोग प्राप्त होगा।

मीन राशि (Meen Zodiac)

आप लोगों के लिए बुध ग्रह का गोचर किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से दूसरे भाव में होगा। जिसे धन और वाणी का स्थान माना गया है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही साथ ही कमाई में वृद्धि मिलने की संभावना है। इतना ही नहीं आपकी आर्थिक स्थिति भी इस दौरान काफी मजबूत रहेगी।

वहीं इस समय आप अपनी वाणी से सामने वाले व्यक्ति को प्रभावित करेंगे। साथ ही जो लोग मीडिया, वकील, शिक्षक और मार्केटिंग के वर्कर है, तो आपको यह समय शानदार साबित हो सकता है। लेकिन आप पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है। इसलिए इस समय आपको थोड़ा सेहत और फैसलों को लेकर सावधान रहना चाहिए।