Budh Grah Uday 2025: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक जब भी कोई ग्रह उदय या अस्त होता है तो इसका सीधा प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर पड़ता है। आपको बता दें कि व्यापार के दाता बुध देव अपनी स्वराशि मिथुन में उदित होने जा रहे हैं बुध ग्रह जून में उदित होंगे। ऐसे में बुध ग्रह का आशीर्वाद रहने वाला है। साथ ही इन राशियों का करियर और कारोबार चमक सकता है। इन लोगों को हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। आइए जानते हैं कौन सीं हैं ये 3 राशियां…
सिंह राशि (Leo Zodiac
आपके लिए बुध ग्रह का उदित होना शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध आपकी राशि से 11वें में उदित होंगे। इसलिए इस समय आपकी आय में वृद्धि हो सकती है। साथ ही कारोबार में अच्छा मुनाफा देखने को मिल सकता है। वहीं नए व्यवसायिक संबंध बन सकते हैं और कारोबार के विस्तार होने के योग हैं। वहीं आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में लाभ हो सकता है। साथ ही व्यापार में अचानक बड़ा लाभ हो सकता है, साथ ही सरकारी कार्यों में सफलता और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि भी संभव है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का उदित होना अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि आपकी राशि से बुध देव करियर और कारोबार के स्थान में उदित होंगे। इसलिए इस समय आपको नई जॉब का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही इस अवधि आपके प्रमोशन और इंक्रीमेंट के भी योग बन रहे हैं। वहीं कारोबार में आशातीत सफलता मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में प्रशंसा, प्रमोशन या बोनस मिलने की संभावना है। यदि आप किसी योजना पर लंबे समय से कार्य कर रहे हैं, तो अब उसका सकारात्मक परिणाम मिलने वाला है। साथ ही व्यापारियों को अच्छे ऑर्डर मिल सकते हैं। जिससे धनलाभ के योग बन रहे हैं।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का उदित होना लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर उदित होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी सोची हुई योजनाएं सफल होंगी। साथ ही जीवनशैली में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। आर्थिक योजनाएं सफल होंगी और कलात्मक क्षेत्रों में प्रसिद्धि एवं सम्मान प्राप्त होगा। वहीं इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। साथ ही इस दौरान शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। वहीं अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।