Mercury Retrograde in Virgo 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित समय अवधि में अपनी राशि बदलते हैं। राशि परिवर्तन के साथ ही ग्रह वक्री और गोचर भी करते रहते हैं। ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों में बुध का स्थान अत्यंत विशेष बताया गया है। बुध का गोचर और वक्री होना बहुत महत्वपूर्ण है।
ज्योतिषियों के अनुसार सभी ग्रहों में बुध ही एक ऐसा ग्रह है, जो वक्री अवस्था में भी अत्यंत प्रभावशाली फल देने की क्षमता रखता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वक्री ग्रह के प्रभाव से जातक की वाणी, स्वभाव और व्यवसाय में कई सुनहरे अवसर प्राप्त होते हैं। बुध के वक्री होने पर जिन लोगों की कुंडली में यह शुभ प्रभाव डालता है उनके जीवन में सुख-समृद्धि आने लगती है।
बुध के वक्री होने की समयावधि
बुध ग्रह 10 सितंबर 2022, शनिवार सुबह 8:42 बजे अपनी ही राशि कन्या राशि में वक्री हो जाएंगे। बुध यहां 2 अक्टूबर 2022 को रविवार को कन्या राशि में वक्री अवस्था में रहेंगे और फिर वक्री अवस्था में कन्या राशि में मार्गी अवस्था में लौट आएंगे।
वक्री बुध से इन राशियों को रहना होगा सावधान!
मेष राशि : बुध आपकी राशि के छठे भाव में वक्री होगा। इससे आपका स्वास्थ्य इस दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित होगा। इसलिए आपको इस दौरान अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए इसे सुधारने का प्रयास करते रहने की जरूरत है। वहीं कार्यस्थल पर आपके शत्रु लगातार आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इसलिए उन्हें नजरअंदाज करना भी इस समय परेशानी बढ़ा सकता है।
कर्क राशि : बुध आपके तीसरे भाव में वक्री होगा और आपकी वाणी और संचार को प्रभावित करेगा। इसलिए आपको किसी से बात करते समय सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले शांत रहने की सलाह दी जाती है और फिर अपने द्वारा लिए गए किसी भी निर्णय पर पहुंचें। इस समय किसी पर भी अंध विश्वास न करें।
तुला राशि : इस समय बुध आपके द्वादश भाव में वक्री होगा और आपके अंदर अहंकार और क्रोध को बढ़ाएगा। इसलिए आपको शुरुआत में ही अपनी वाणी और संवाद को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है, जिससे आपकी छवि खराब नहीं होगी। इसके अलावा यह भी महत्वपूर्ण है कि कार्यस्थल पर आपके दुश्मन या आपका विरोध करने वाले कुछ ऐसी योजना बना सकते हैं जिससे आपको परेशानी हो सकती है। इसलिए अपनी योजनाओं और रणनीतियों को किसी के साथ साझा न करें और केवल अपने काम पर ध्यान केंद्रित करें।
कुंभ राशि : बुध आठवें भाव में वक्री होगा और इसलिए बुध की यह अवधि आपके बच्चों के साथ आपके संबंधों को प्रभावित कर सकती है। साथ ही आर्थिक पक्ष में भी आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए, आपको अपने पैसे का निवेश करने से पहले अपने खर्चों का प्रबंधन करने और अपने बड़ों के साथ चर्चा करने की आवश्यकता है। बुध का प्रभाव प्रेम संबंधों में तनाव भी ला सकता है।
मीन राशि: 10 सितंबर को बुध आपके 7वें भाव में वक्री होगा, यह इस राशि के विवाहित जातकों के लिए और अधिक परेशानी लाएगा। इस दौरान जातक के साथ बीच छोटे-छोटे मुद्दों पर छोटे-छोटे झगड़े, दरार या विवाद होंगे। पार्टनर के साथ विवाद हो सकता है। साथ ही यदि आप साझेदारी में व्यापार कर रहे हैं तो उसके कारण आपको ठगा जा सकता है या नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।