Budh Grah Uday:  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन या उदय होता है तो इसका सीधा असर मानव जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है। आपको बता दें कि बुद्धि और व्यापार के दाता बुध ग्रह कर्क राशि में 29 जुलाई को उदय होने जा रहे हैं। दरअसल जब भी कोई ग्रह सूर्य ग्रह के ज्यादा पास आ जाता है तो वह अस्त हो जाता है और उसकी शक्तियां समाप्त हो जातीं हैं। वहीं जब वह सूर्य से दूर चला जाता है तो वह उदय हो जाता है। इसलिए बुध ग्रह के उदय होने का प्रभाव राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं जिनको इस दौरान अच्छा धनलाभ हो सकता है। आइए जानते हैं कौन सीं हैं ये 3 राशियां…

मिथुन राशि: बुध ग्रह का उदय  होना आप लोगों के लिए लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध देव आपकी गोचर कुंडली से दूसरे भाव में उदय होने जा रहे हैं। जिसे धन और वाणी का स्थान कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही कारोबर में कोई बड़ी डील फाइनल होने से धनलाभ हो सकता है। साथ ही इस समय आप पार्टनरशिप का काम शुरू कर सकते हैं। उसमें अच्छा धनलाभ होने के संकेत हैं। वहीं जो लोग वाणी और मार्केटिंग के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, जैसे- वकील, मार्केटिंग के वर्कर और शिक्षक, उनको ये समय लाभकारी साबित हो सकता है। साथ ही बुध ग्रह आपके चतुर्थ स्थान के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपको माता का सहयोग मिल सकता है। 

कन्या राशि: बुध ग्रह के उदय होने से आप लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि बुध ग्रह आपके 11वें भाव में उदय होने जा रहे हैं। जिसे ज्योतिष में कुंडली का महत्वपूर्ण भाव माना जाता है। साथ ही इसे इनकम और लाभ का स्थान माना गया है। इसलिए इस समय आपकी आय में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। साथ ही बुध ग्रह के प्रभाव से आपको बिजनेस और करियर में आशातीत सफलता मिल सकती है। वहीं इस दौरान लव पार्टनर के साथ संबंधों में मधुरता आएगी। आय के साधनों में वृद्धि होगी। साथ ही बुध ग्रह आपकी राशि के ही स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धन और शेयर मार्केट में फायदा हो सकता है। आप लोग एक पन्ना या ओनेक्स रत्न पहन सकते हैं, जो आपके लिए लकी स्टोन साबित हो सकता है।

तुला राशि:  बुध देव का उदय होना आप लोगों के लिए लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से दशम स्थान में उदय होने जा रहे हैं। जिसे कारोबार और नौकरी का स्थान कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही अगर आप जॉब कर रहे हैं तो आपकी पदोन्नती हो सकती है।

इस समय कारोबार में भी विस्तार के योग बने हुए हैं। साथ ही बिजनेस में नए संबंध भी बन सकते हैं। जिससे आपकोअच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं इस समय आपकी कार्यशैली में निखार देखने को मिलेगा, जिससे आपकी कार्यस्थल पर वाहवाही हो सकती है। सीनियर्स का सहयोग मिल सकता है। आप लोग भी एक पन्ना या ओपल रत्न धारण कर सकते हैं, जो आपके लिए भाग्यशाली रत्न साबित हो सकता है।