May Horoscope 2020, Makar Rashi Masik Rashifal 2020 (Capricorn Monthly Horoscope): करियर एवं व्यवसायः करियर के लिहाज से मई का महीना, मकर राशि के जातकों के लिए अच्छा ही रहेगा। नौकरी बदलने की सोच रही जातकों को, इस दौरान शुभ फलों की प्राप्ति होगी। हालांकि इसके लिए आपको किसी विशेषज्ञ की सलाह लेने की आवश्यकता पड़ सकती है। यदि आप व्यापार करते हैं तो, उसके लिए भी समय शुभ रहने की संभावना है। साथ ही आपको किसी सरकारी क्षेत्र से भी कोई अच्छा लाभ प्राप्त होगा। कार्यस्थल पर आपके वरिष्ठ अधिकारी भी, आपका सहयोग करते दिखाई देंगे।

प्रेम एवं संबंधः प्रेम संबंधों के लिए ये महीना, अच्छा दिखाई दे रहा है। इस माह आपके जीवन में प्रेम और रोमांस की वृद्धि होगी और आप अपने प्रेमी के साथ सुखद समय बिताते दिखाई देंगे। क्योंकि इस दौरान पंचम भाव में शुक्र की उपस्थिति, आपके प्रेम जीवन को मजबूत बनाएगी। वहीं, शादीशुदा जातकों को इस माह अपने जीवन साथी का ध्यान रखने की आवश्यकता होगी। क्योंकि संभावना है कि शनि की दृष्टि उन्हें स्वास्थ्य हानि दें, जिसके चलते आपको मानसिक तनाव मिलेगा। साथ ही आपको अपना धन भी खर्च करना पड़ सकता है।

वित्तीय स्थितिः आर्थिक जीवन में मई का महीना, मकर राशि के लिए सामान्य से कम अच्छा रहेगा। इस दौरान आपको अपना धन, सबसे अधिक अपने स्वास्थ्य पर खर्च करना पड़ सकता है। जिससे आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आएगा। ऐसे में आपको खुद को शांत रखते हुए, धन प्राप्ति के लिए नए अवसर तलाशने की आवश्यकता है।

मकर वार्षिक राशिफल 2020 यहां पढ़ें 

शिक्षा एवं ज्ञानः छात्रों के लिए महीने की शुरुआत से लेकर, अंत तक का समय अच्छा रहने वाला है। क्योंकि आपको इस समय शिक्षा में सफलता मिलेगी। साथ ही इस समय शुक्र देव आपको सहयोग करते हुए, आपका ध्यान शिक्षा से भ्रमित होने पर आपको समय-समय पर सचेत भी करने का कार्य करेंगे। इसके साथ ही बुध का गोचर पंचम भाव में होने से, आपकी बुद्धि का विकास होगा और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को, इससे बेहतर परिणामों की प्राप्ति होगी।

स्वास्थ्य जीवन: मई का महीना मकर राशि के स्वास्थ्य जीवन में, बहुत उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। क्योंकि आपकी राशि में मंगल, शनि और बृहस्पति की उपस्थिति, आपको मानसिक तनाव के साथ-साथ, आपकी थकान में भी वृद्धि करेंगे। इसके साथ ही आपको बेचैनी की समस्या से भी इस समय दो-चार होना पड़ सकता है।

उपयोगी उपायः गणेश जी की उपासना करें। साथ ही उन्हें मोदक का प्रसाद चढ़ाएं।

परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।

मई महीने का राशि अनुसार राशिफल यहां पढ़ें:

मेष मासिक राशिफल मई 2020वृषभ मासिक राशिफल मई 2020मिथुन मासिक राशिफल मई 2020कर्क मासिक राशिफल मई 2020सिंह मासिक राशिफल मई 2020कन्या मासिक राशिफल मई 2020तुला मासिक राशिफल मई 2020वृश्चिक मासिक राशिफल मई 2020धनु मासिक राशिफल मई 2020मकर मासिक राशिफल मई 2020, कुंभ मासिक राशिफल मई 2020मीन मासिक राशिफल मई 2020