May Horoscope 2020, Dhanu Rashi Masik Rashifal 2020 (Saggitarius Monthly Horoscope): करियर एवं व्यवसायः धनु राशि के करियर के लिए, मई माह का शुरुआती समय शुभ रहेगा। खासतौर से नौकरी बदलने की सोच रहे जातकों को, विशेष सफलता की प्राप्ति होगी। हालांकि 9 मई के बाद से नौकरी पेशा जातकों के जीवन में उन्नति संभव है। साथ ही व्यापारी जातकों को पार्टनरशिप के व्यापार से, काफी अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। विशेष तौर से माह का पूर्वार्ध, आपके लिए बेहतर साबित होगा। ऐसे में इस दौरान हर अवसर का उचित लाभ उठाए।

प्रेम एवं संबंधः प्रेम में पड़े जातकों के लिए, ये माह प्रतिकूल फल देने वाला है। क्योंकि पंचम भाव में उपस्थित सूर्य, आपके प्रेम जीवन में समस्या उत्पन्न कर सकता है। जिसके चलते आप दोनों के बीच किसी कारणवश, ग़लतफहमी होने की आशंका रहेगी। ऐसे में आप न चाहते हुए भी, अपने प्रियतम की भावनाओं को आहत कर देंगे। वहीं, शादीशुदा जातकों को भी इस दौरान, राहु की दृष्टि से बचकर रहने की सलाह दी जाती है। क्योंकि सप्तम भाव में उपस्थित राहु, आपके वैवाहिक जीवन में दूरियाँ लेकर आएँगे, जिससे आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य प्रभावित होगा।

वित्तीय स्थितिः मई माह में धनु राशि वाले जातकों का आर्थिक जीवन, बेहद भाग्यशाली रहने वाला है। क्योंकि इस दौरान आपको नौकरी और व्यवसाय, दोनों में ही भाग्य का साथ मिलेगा। इससे आप धन प्राप्त करने में सफल होंगे। साथ ही आप इस दौरान अपने धन को संचय कर पाने में भी सक्षम होंगे। सूर्य देव भी माह के पूर्वार्ध में आपके पंचम भाव में उपस्थित होकर, आपको विभिन्न प्रकार के स्रोतों से धन प्राप्ति करने में मदद करेंगे।

शिक्षा एवं ज्ञानः शिक्षा के मामले की मई का महीना, मिश्रित परिणाम लेकर आ रहा है। क्योंकि इस दौरान पंचम भाव में स्थित उच्च के सूर्य, बुध के साथ युति करते हुए, आपकी बुद्धि क्षमता को तीव्र बनाने का कार्य करेंगे। जिससे आपकी स्मरण शक्ति की वृद्धि होगी और शुरुआती दिनों में आपका प्रदर्शन काफी सराहनीय होगा। हालांकि इस दौरान शनिदेव और राहु-केतु आपका ध्यान भंग करने का कार्य भी करेंगे, इससे शिक्षा में कुछ व्यवधान उत्पन्न हो सकता है। ऐसे में आपको व्यर्थ के कामों में अपना समय बर्बाद न करते हुए, केवल अपनी शिक्षा पर भी खुद को केंद्रित रखने की ज़रूरत होगी।

धनु वार्षिक राशिफल 2020 यहां पढ़ें 

स्वास्थ्य जीवन: स्वास्थ्य जीवन के लिए, धनु राशि के लोगों को इस महीने सामान्य फलों की प्राप्ति होगी। हालांकि आपको शुरुआत से ही अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी जाती है। क्योंकि संभावना है कि किसी गलत भोजन के चलते, आपका पेट खराब हो, जिससे आपका कार्यक्षेत्र भी प्रभावित होगा।

उपयोगी उपायः बाबा भैरवनाथ की उपासना करे। साथ ही तिल के तेल का दीपक जलाकर, भैरव चालीसा का पाठ करना, आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।

मई महीने का राशि अनुसार राशिफल यहां पढ़ें:

मेष मासिक राशिफल मई 2020वृषभ मासिक राशिफल मई 2020मिथुन मासिक राशिफल मई 2020कर्क मासिक राशिफल मई 2020सिंह मासिक राशिफल मई 2020कन्या मासिक राशिफल मई 2020तुला मासिक राशिफल मई 2020वृश्चिक मासिक राशिफल मई 2020धनु मासिक राशिफल मई 2020मकर मासिक राशिफल मई 2020, कुंभ मासिक राशिफल मई 2020मीन मासिक राशिफल मई 2020