अंगेजी कैलेंडर के मुताबिक अप्रैल का महीना अब समाप्ति की ओर है। वहीं हिन्दू कैलेंडर के हिसाब से वैशाख मास की शुरुआत हो गई है। शास्त्रों में वैशाख मास को धर्म-कर्म की दृष्टि से अत्यंत शुभ माना गया है। क्योंकि इस मास में धन लाभ और पुण्य की प्राप्ति के लिए कई धार्मिक व्रत-त्योहार पड़ते हैं। वैशाख मास में मुख्यरूप से भगवान विष्णु, भगवान परशुराम और देवी की उपासना का विधान है।
साथ ही इस मास में गंगा स्नान का भी विशेष महत्व शास्त्रों में बताया गया है। बता दें कि मई महीने की शुरुआत पंचक से हो रही है। पंचक को शास्त्रों में अशुभ माना गया है। इस दौरान किसी भी प्रकार का शुभ कार्य करना वर्जित रहता है। वहीं वैशाख मास की अक्षय तृतीया 7 मई को पड़ रही है। इसके अलावा मई मास में अक्षय तृतीया सहित कई अन्य प्रमुख व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं। आगे जानते हैं कि मई, 2019 में कौन-कौन से व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं।
- 1 मई: (वैशाख कृष्ण द्वादशी) – पंचक, संत सेन जयंती, मजदूर दिवस
- 2 मई: (वैशाख कृष्ण त्रयोदशी) – प्रदोष व्रत
- 3 मई: (वैशाख कृष्ण चतुर्दशी) – शिव चतुर्दशी व्रत, प्रेस स्वतंत्रता दिवस
- 4 मई: (वैशाख कृष्ण अमावस्या, शनि अमावस्या) – स्नान दान श्राद्ध की अमावस्या, सतुवाई अमावस्या
- 5 मई: (वैशाख शुक्ल प्रतिपदा) – गुरु अंगनदेव जयंती
- 6 मई: (वैशाख शुक्ल द्वितीया) – चंद्रदर्शन, शिवाजी जयंती (तिथि अनुसार)
- 7 मई: (वैशाख शुक्ल तृतीया) – अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती, रमजान शुरू
- 8 मई: (वैशाख शुक्ल चतुर्थी) – विनायक चतुर्थी व्रत, विश्व रेडक्रॉस दिवस
- 9 मई: (वैशाख शुक्ल पंचमी) – आदि शंकराचार्य जयंती, संत सूरदास जयंती, गोखले जयंती
- 10 मई: (वैशाख शुक्ल षष्ठी) – श्री रामानुजाचार्य जयंती
- 11 मई: (वैशाख शुक्ल सप्तमी) – श्री गंगा सप्तमी, चित्रगुप्त प्रकटोत्सव, गंगा सप्तमी
- 12 मई: (वैशाख शुक्ल अष्टमी) – मां बगलामुखी जयंती, मां पितांबरा जयंती, मदर्स डे
- 13 मई: (वैशाख शुक्ल नवमी) – सीता नवमी, श्री जानकी जयंती
- 15 मई: (वैशाख शुक्ल एकादशी) – मोहिनी एकादशी व्रत, सूर्य-वृष संक्रांति, केवट जयंती
- 16 मई: (वैशाख शुक्ल द्वादशी-त्रयोदशी) – प्रदोष व्रत
- 17 मई: (वैशाख शुक्ल चतुर्दशी) – श्री नृसिंह जयंती, दूरसंचार दिवस अहिल्याबाई जयंती
- 18 मई: (वैशाख शुक्ल पूर्णिमा) – बुद्ध पूर्णिमा, वैशाख स्नान दान पूर्णिमा, कूर्म जयंती, गुरु गोरखनाथ, महर्षि भृगु जयंती
- 19 मई: (ज्येष्ठ कृष्ण प्रतिपदा) ज्येष्ठ मास शुरू
- 20 मई: (ज्येष्ठ कृष्ण द्वितीया) – देवर्षि नारद जयंती
- 21 मई: (ज्येष्ठ कृष्ण तृतीया) – राजीव गांधी पुण्यतिथि
- 22 मई: (ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्थी) – गणेश चतुर्थी, राजाराम मोहनराय जयंती
- 28 मई: (ज्येष्ठ कृष्ण नवमी – वीर सावरकर जयंती
- 30 मई: (ज्येष्ठ कृष्ण एकादशी) – अचला (अपरा) एकादशी व्रत
- 31 मई प्रदोष व्रत (कृष्ण)

