Masik Shivratri 2025 Date: हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व है। पंचांग के अनुसार, हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है और व्रत भी रखा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान शिव- माता पार्वती की पूजा और व्रत करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसके साथ ही जीवन में सुख-शांति आती है। बता दें कि हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का व्रत बहुत फलदायी माना गया है। ऐसे में आइए जानते हैं साल 2025 की पहली मासिक शिवरात्रि कब मनाई जाएगी। जानिए मासिक शिवरात्रि की तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व के बारे में।
2025 की पहली मासिक शिवरात्रि कब है?
हिंदू पंचांग के मुताबिक, 2025 की पहली मासिक शिवरात्रि माघ महीने में आएगी। पंचांग के अनुसार, इस साल माघ महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 27 जनवरी 2025 को रात 8 बजकर 34 मिनट पर होगी और इस तिथि का समापन 28 जनवरी 2025 को शाम 7 बजकर 35 मिनट पर होगा। ऐसे में मासिक शिवरात्रि का व्रत 27 जनवरी 2025 को रखा जाएगा।
पूजा शुभ मुहूर्त
मासिक शिवरात्रि के दिन ब्रह्म मुहूर्त की शुरुआत सुबह 5 बजकर 26 मिनट पर होगी। आपको बता दें कि भगवान शिव की पूजा निशा काल (रात के समय) में सबसे शुभ मानी जाती है। ऐसे में इस दिन निशा काल पूजा का समय रात 12 बजकर 07 मिनट से 1 बजे तक रहेगा। यानी कि इस मुहूर्त में भगवान शिव की पूजा की जाएगी। वहीं, गोधूलि मुहूर्त शाम 5 बजकर 54 मिनट से शाम 6 बजकर 20 मिनट तक है।
मासिक शिवरात्रि का महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मासिक शिवरात्रि के दिन शिवजी की पूजा और व्रत करने से जीवन के सभी कष्ट खत्म हो जाते हैं। इसके साथ ही भगवान शिव की कृपा से परिवार में सुख-शांति और धन-धान्य बढ़ता है। वहीं, जिन लड़कियों की शादी में रुकावटें आ रही हों,वे भी इस व्रत को रख सकती हैं। इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि इस दिन सच्चे मन से शिवजी की पूजा करने और व्रत रखने से हर मनोकामना पूरी होती है।
यह भी पढ़ें…
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।