Marriage Line On Palm: हस्तरेखा शास्त्र अनुसार व्यक्ति के हाथ में उसका भविष्य, वर्तमान और भूत छिपा होता है। वहीं हाथ में कुछ ऐसे पर्वत और रेखाएं होती है, जिनका विश्लेषण करके किसी भी व्यक्ति के वैवाहिक जीवन, करियर और व्यक्तित्व को जाना जा सकता है। वहीं यहां हम आपको ऐसी रेखाओं और चिह्नों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके हाथ में होने से रिलेशनशिप में ब्रेकअप और शादी में तलाक की नौबत आ जाती है। साथ ही ऐसे व्यक्ति को जीवन में कभी सच्चा प्यार नहीं मिलता है। आइए जानते हैं इन चिह्नों और रेखाओं के बारे में…
विवाह रेखा पर बना हो कांटे का निशान
हस्तरेखा शास्त्र अनुसार यदि आपकी विवाह रेखा अंत में एक कांटे जैसे निशान पर समाप्त हो रही हो तो आपके रिलेशनशिप में कुछ समय बाद ब्रेकअप आ सकता है। साथ ही ऐसे लोगों का रिलेशन गलतफहमी या किसी तीसरे व्यक्ति की वजह से टूटता है।
बात- बात पर होता है झगड़ा
वहीं किसी व्यक्ति के हाथ में मंगल पर्वत से कोई रेखा निकलकर यदि भाग्य, मस्तिष्क रेखा और हृदय रेखा को काटते हुए बुध पर्वत पर जाकर समाप्त हो रही हो तो ऐसे लोगों के जीवन में तलाक या फिर ब्रेकअप का संकट बना रहता है। साथ ही ऐसे लोगों की बात- बात पर बहस होती है। वहीं ऐसे लोग घंमडी भी होते हैं।
विवाह होता है देर से
हस्तरेखा शास्त्र अनुसार जिन लोगों के हाथ में बृहस्पति अपने स्थान से शनि की तरफ झुका हुआ होता है उनकी शादी अमूमन 30 वर्ष के बाद होने की संभावना रहती है। साथ ही ये लोग बहुत मुश्किल से जीवनसाथी का चुनाव करते हैं। कभी- कभी तो ये शादी न करने की भी सोच लेते हैं। इन लोगों की सोच संयासी की तरह हो जाती है। साथ ही ये लोग भौतिक सुखों को त्याग देते हैं।
शनि पर्वत पर हो ये चिह्न
हस्तरेखा शास्त्र अनुसार यदि शुक्र से कोई रेखा निकले और शनि पर्वत पर एक कांटे के चिह्न के रूप में समाप्त हो तो यह ब्रेकअप का संकेत है। ऐसे लोगों के जीवन में बाहरी व्यक्ति की वजह से समस्या पैदा होती है। साथ ही ऐसे लोगों का छोटी- छोटी बातों पर लड़ाई झगड़ा होता है।