Weekly Calendar (Festivals) 2020, 23 March To 29 March Festival: नये सप्ताह की शुरुआत 23 मार्च से होने जा रही है और हफ्ते के पहले दिन ही अमावस्या (Amavasya 2020) पड़ रही है। अमावस्या जब सोमवार के दिन पड़ती है तो उसे सोमवती अमावस्या कहते हैं। यह दिन श्राद्ध की रस्मों को करने के लिए उपयुक्त है। इसी के साथ इसी सप्ताह चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri) भी शुरू होंगे। लक्ष्मी पंचमी (Laxmi Panchami) भी इस दौरान पड़ेगी। जानिए नये सप्ताह के सभी व्रत त्योहार तारीखों समेत…

जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

अमावस्या, 23 मार्च: अमावस्या सोमवार के दिन पड़ी है इसलिए ये सोमवती अमावस्या है। इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध रस्म की जाती हैं। कालसर्प दोष के निवारण के लिए भी ये तिथि उपयुक्त मानी गई है। ये चैत्र अमावस्या है।

प्रेम संबंध में कैसा रहेगा आपका दिन पढ़िए

चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा, युगादी, हिंदू नववर्ष, 25 मार्च: इस दिन से नवरात्रि शुरू होने जा रहे हैं जिसका समापन 02 अप्रैल को होगा। नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग अलग रूपों की उपासना की जाती है। माना जाता है कि इसी दिन मां दुर्गा का जन्म हुआ था और उन्हीं के कहने पर ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की। इसलिए चैत्र नवरात्रि के दिन से ही हिंदुओं के नये साल का भी प्रारंभ हो जाता है। गुड़ी पड़वा और युगादी पर्व भी इसी दिन मनाया जाता है। 25 मार्च को ही झूलेलाल जयन्ती भी है। चैत्र नवरात्रि घट स्थापना मुहूर्त…
घटस्थापना मुहूर्त – 06:00 ए एम से 06:57 ए एम
अवधि – 00 घण्टे 56 मिनट्स
घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि पर है।
घटस्थापना मुहूर्त, द्वि-स्वभाव मीन लग्न के दौरान है।
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – मार्च 24, 2020 को 02:57 पी एम बजे
प्रतिपदा तिथि समाप्त – मार्च 25, 2020 को 05:26 पी एम बजे
मीन लग्न प्रारम्भ – मार्च 25, 2020 को 06:00 ए एम बजे
मीन लग्न समाप्त – मार्च 25, 2020 को 06:57 ए एम बजे

जानिए दिनभर कैसा रहेगा स्वास्थ

लक्ष्मी पंचमी, 29 मार्च: चैत्र शुक्ल की पंचमी तिथि पर मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि इस दिन जो भी व्यक्ति सच्चे मन से मां लक्ष्मी की अराधना करता है उसे सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। पंचमी तिथि का प्रारंभ 29 मार्च को 12 बजकर 17 ए एम पर होगा और इसकी समाप्ति 30 मार्च को 02 बजकर 01 मिनट पर होगी।