Mangalwar Ke Upay: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन संकट मोचन की विधिपूर्वक पूजा की जाती है और कुछ भक्त इस दिन व्रत भी रखते हैं। मान्यता है कि मंगलवार के दिन सच्चे मन से बजरंगबली की पूजा करने से जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं और रुके हुए काम बनने लगते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी कलियुग के सबसे प्रभावशाली देवता हैं और उनकी भक्ति करने से हर तरह की परेशानियां खत्म हो सकती हैं। अगर आप भी जीवन में सफलता, सुख-शांति और धन-वैभव चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन कुछ खास उपाय कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं मंगलवार के दिन कौन से उपाय करने चाहिए।

नौकरी में सफलता पाने के लिए

अगर आप सरकारी नौकरी के लिए मेहनत कर रहे हैं लेकिन सफलता नहीं मिल रही, तो मंगलवार के दिन हनुमान जी को पान चढ़ाएं। इसके साथ हनुमान चालीसा का पाठ करें और बजरंगबली से प्रार्थना करें। मान्यता है कि इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से व्यक्ति को नौकरी में सफलता मिलती है।

मंगल दोष दूर करने के लिए

अगर आपकी कुंडली में मंगल दोष है, तो यह आपके जीवन में रुकावटें पैदा कर सकता है। इसे दूर करने के लिए मंगलवार के दिन किसी जरूरतमंद को लाल मिर्च दान करें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से मंगल दोष का असर कम हो जाता है और जीवन में खुशहाली आती है।

बिगड़े काम बनाने के लिए

अगर आपके काम बार-बार बिगड़ रहे हैं और सफलता नहीं मिल रही, तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा के साथ राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें। मान्यता है कि ऐसा करने से रुके हुए काम बनने लगते हैं और तरक्की के नए अवसर मिलते हैं।

मनचाही इच्छा पूरी करने के लिए

अगर आप अपनी कोई खास इच्छा पूरी करना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन लाल कपड़े पहनकर हनुमान जी की पूजा करें। इसके साथ ही उन्हें सिंदूर चढ़ाएं और फिर उसी सिंदूर से अपने माथे पर तिलक लगाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से मनोकामनाएं जल्दी पूरी होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

धन संबंधी परेशानी के लिए

अगर आपको पैसों की तंगी हो रही है और आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हो रही, तो मंगलवार के दिन हनुमान जी के इस मंत्र का 21 बार जाप करें। मंत्र इस प्रकार है – ‘ॐ हं हनुमते नमः’। मान्यता है कि इस मंत्र का नियमित जाप करने से धन की समस्या दूर होती है और घर में बरकत आती है।

धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

यह भी पढ़ें…

मेष राशि का वर्षफल 2025
वृष राशि का वर्षफल 2025
मिथुन राशि का वर्षफल 2025कर्क राशि का वर्षफल 2025
सिंह राशि का वर्षफल 2025
कन्या राशि का वर्षफल 2025
तुला राशि का वर्षफल 2025वृश्चिक राशि का वर्षफल 2025
धनु राशि का वर्षफल 2025मकर राशि का वर्षफल 2025
कुंभ राशि का वर्षफल 2025मीन राशि का वर्षफल 2025

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।