Mangal Rashi Parivartan: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई ग्रह गोचर या उदय होता है, तो उसका सीधा असर मानव जीवन पर और पृथ्वी पर पड़ता है। यह परिवर्तन किसी के लिए लकी रहता है, तो किसी के लिए अनलकी। आपको बता दें कि भूमि पुत्र और साहस- शौर्य के दाता मंगल ग्रह 26 फरवरी 2022 को मकर में प्रवेश करने जा रहे हैं।
वैदिक ज्योतिष में मंगल ग्रह ऊर्जा, भाई, भूमि, शक्ति, साहस, पराक्रम, शौर्य के कारक माने जाते हैं। मंगल ग्रह को मेष और वृश्चिक राशि का स्वामित्व प्राप्त है। यह मकर राशि में उच्च के होते हैं, जबकि कर्क इनकी नीच राशि है। वहीं नक्षत्रों में यह मृगशिरा, चित्रा और धनिष्ठा नक्षत्र के स्वामी हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मनुष्य के शरीर में नेत्र मंगल ग्रह का स्थान है। यदि किसी जातक का मंगल अच्छा हो तो वह स्वभाव से निडर और साहसी होगा तथा युद्ध में वह विजय प्राप्त करेगा। मंगल ग्रह लाल रंग का प्रतिनिधित्व करते हैं।
बता दें कि मंगल ग्रह का प्रभाव वैसे तो सभी राशियों पर पड़ेगा लेकिन 4 राशियां ऐसीं हैं जिनको विशेष धनलाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये 4 राशियां कौन सीं हैं…
मेष राशि: आपके लिए मंगल का राशि परिवर्तन शुभफल साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली के दशम (कर्म, करियर) भाव में मंगल देवता गोचर करेंगे। साथ ही वह आपकी राशि के ही स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपकी नई जॉब लग सकती है। साथ ही जो लोग जॉब कर रहे हैं उनका प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है। वहीं व्यापार में अच्छा धनलाभ इस दौरान हो सकता है। इस दौरान आपकी कार्यशैली में निखार आएगा, जिससे आपको बॉस का साथ मिलेगी और आपकी वाहवाही होगी।
वृष राशि: आपकी गोचर कुंडली के नवम (भाग्य) स्थान में मंगल ग्रह गोचर करेंगे। इसलिए इस समय आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आप जिस काम में हाथ डालेंगे आपको सफलता मिलेगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। अगर आप व्यापार में नया निवेश करना चाह रहे हैं, तो यह समय अनुकूल है। इस समय आप कुछ जोखिम भरे कदम भी उठाएंगे, जिससे आपके अंदर आत्मविश्वास की वृद्धि होगी। जो प्रतियोगी विद्यार्थी हैं, उनके लिए यह समय अच्छा साबित होगा। साथ ही छात्रों को मेहनत के साथ किस्मत का भी साथ मिलेगा। (यह भी पढ़ें)- प्रतिष्ठा के दाता सूर्य और देवताओं के गुरु बृहस्पति की बन रही युति, इन 4 राशि की धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी के आसार
धनु राशि: आपके लिए मंगल ग्रह का गोचर लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी गोचर कुंडली के दूसरे (धन, वाणी) के स्थान में संचरण करेंगे। इसलिए जो लोग मार्केटिंग, मीडिया, फिल्म लाइन से जुड़े हुए हैं उनको विशेष लाभ हो सकता है। साथ ही आपको व्यापार में आकस्मिक लाभ हो सकता है। कोई नई डील फाइनल हो सकती है, जिसका आपको भविष्य में फायदा हो सकता है। अगर आपका कहीं धन अटका हुआ तो वो इस दौरान मिल सकता है। आपकी राशि के स्वामी गुरु बृहस्पति हैं और ज्योतिष के अनुसार गुरु और मंगल देव में मित्रता का भाव है, इसलिए आपको यह गोचर फायदेमंद साबित हो सकता है।
मीन राशि: आपकी गोचर कुंडली के ग्यारहवें भाव (इनकम) के भाव में गोचर करेंगे। इस समय आपको कई स्त्रोंतो से धनलाभ होगा। साथ ही आमदनी अच्छी होगी। व्यापार में नए संबंध बनेंगे और व्यापार का विस्तार भी होगा। नई नौकरी का प्रस्ताव भी आ सकता है। आपकी राशि के स्वामी गुरु बृहस्पति हैं और ज्योतिष के अनुसार मंगल देव और गुरु ग्रह में मित्रता का भाव है। इसलिए यह गोचर आर्थिक स्थिति को लेकर अच्छा रहेगा। साथ ही इस समय आपको विदेश से धनलाभ हो सकता है। (यह भी पढ़ें)- Valentine Special 2022: इस वैलेंटाइन पार्टनर को राशि अनुसार दें यह गिफ्ट, लव लाइफ रहेगी खुशहाल
