Mangal Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के सेनापति मंगल आज दोपहर 3 बजकर 14 मिनट पर कन्या राशि में प्रवेश कर रहे हैं। भूमि पुत्र के इस राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन पर पड़ेगा। मंगल के इस गोचर से मेष, मिथुन सहित कुछ राशियों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। लेकिन कुछ राशियां ऐसी है जिन्हें थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। जानिए मंगल के कन्या राशि में प्रवेश करने से किन राशियों को रहना होगा संभलकर कर।

मंगल के गोचर से इन राशियों को होगी हानि

वृषभ राशि

इस राशि में मंगल पांचवें भाव में प्रवेश कर रहे हैं। इस भाव को संतान, शिक्षा और प्रेम संबंध का भाव माना जाता है। इसलिए इस राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। इस राशि के जातकों को  धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। लव लाइफ में थोड़ी परेशानियां आ सकती है। इसलिए थोड़ा संभलकर रहें। इसके साथ ही स्वास्थ्य का थोड़ा सा ध्यान रखें।

सिंह राशि

इस राशि में मंगल दूसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। थोड़ा अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें। इसके साथ ही बेकार में किसी की आलोचना न करें। परिवार में किसी बात को लेकर वाद- विवाद हो सकता है।

कन्या राशि

इस राशि में मंगल आठवे भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों  थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। स्वभाव में आक्रामक हो सकते हैं। इसलिए बिना किसी तरह का वाद-विवाद से बचें। इसके साथ ही अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।

कुंभ राशि

इस राशि में मंगल आठवें भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के पेशेवर जीवन में कुछ समस्याएं लेकर आ सकता है। इसके साथ ही पैतृक संपत्ति के लिए भाई-बहन के बीच लड़ाई हो सकती है। थोड़ा सतर्क रहें। इसके साथ ही घर के सदस्यों से बातचीत करते समय थोड़ी सावधानी बरतें, क्योंकि आपके कड़वे शब्द उनको चोट पहुंचा सकते हैं।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।