Mangal Gochar 2022: वैदिक ज्योतिष के अनुसार नौ ग्रह एक निश्चित समय पर एक राशि से दूसरे राशि में प्रवेश करते हैं, इसे ही ग्रहों का गोचर कहा जाता है। ज्योतिष के अनुसार जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो इसका सीधा असर मानव जीवन पर पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों में सेनापति का दर्जा प्राप्त और भूमि पुत्र मंगल 7 अप्रैल को मकर राशि से निकल कर कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके है।
बता दें कि कुंभ राशि में मंगल 17 मई सुबह 9 बजकर 30 मिनट तक गोचर करेंगे और इसके बाद मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मंगल के राशि परिवर्तन से इसका प्रभाव सभी जातकों पर पड़ता है। चूंकि मंगल ग्रह का प्रभाव भूमि, युद्ध, साहस और पराक्रम से होता है। इसलिए इसका प्रभाव कुछ जातकों पर शुभ तो कुछ पर अशुभ और कुछ के ऊपर मिलाजुला देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं इस दौरान किन जातकों को सावधान रहना होगा-
कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि के जातकों के अष्टम भाव में मंगल गोचर कर रहे हैं। गोचर काल के इस दौरान जातक को कार्यस्थल पर परेशानी झेलनी पड़ सकती है, इसलिए जातकों को अपने वरिष्ठों या सहकर्मियों के साथ व्यवहार अच्छा रखना चाहिए। इसके अलावा इस दौरान जीवन में निराशा और काम में संतुष्टि की कमी देखने को मिलेगी।
पैसों के मामले में बेहद सावधान रहें, यह गोचर आपको आर्थिक रूप से कमजोर महसूस करवाएगा। जीवनसाथी के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं साथी ही छोटी-मोटी चोट लगने की संभावना है।
तुला (Libra): मंगल ग्रह तुला राशि के जातकों के पंचम भाव में गोचर कर रहे हैं। गोचर काल के दौरान जीवन में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे, इसके साथ ही कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ विवाद भी हो सकते हैं। कार्यस्थल पर आपके साथ साजिश भी हो सकती है, सतर्क रहने की आवश्यकता है।
आर्थिक रूप से देखें तो जातकों को निवेश का जोखिम नहीं उठाना चाहिए। नये लोगों के साथ संबंध स्थापित करने को लेकर सावधान रहें, धोखा मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ अनबन की संभावना, साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव देखने को मिलेगा।
वृश्चिक (Scorpius): मंगल वृश्चिक राशि के जातकों के चतुर्थ भाव में गोचर कर रहे हैं, इसके कारण वृश्चिक राशि के जातकों में आक्रमक व्यवहार देखने को मिल सकता है। जातकों के रवैये के कारण कार्यस्थल पर परेशानी हो सकती है। इस दौरान परिवार के सदस्यों, मित्र मंडली आदि सहित कुछ व्यक्तियों के साथ संबंध विच्छेद हो सकता है।
हालांकि आर्थिक स्थिति औसत रहने वाली है इसलिए निवेश को लेकर कोई बाध्यता नहीं है। मां के स्वास्थ्य पर नजर रखें साथ ही अपने प्रियजनों की बातों पर आक्रामकता न दिखाएं।