Makar Sankranti 2026 Khichdi Ka Daan: इस साल मकर संक्रांति पर काफी दुर्लभ संयोग बन रहा है। दरअसल, इस साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के साथ-साथ षटतिला एकादशी का भी व्रत रखा जा रहा है। ऐसे में स्नान-दान करने के साथ सूर्यदेव और विष्णु जी की पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति हो सकती है। जहां एक ओर स्नान, पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। वहीं दूसरी ओर इस दिन खिचड़ी का दान देने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। दरअसल, एकादशी के दिन चावल के सेवन की मनाही होती है। ऐसे में लोगों के मन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि मकर संक्रांति के दिन चावल और दाल से बनी खिचड़ी का दान करना उचित होगा कि नहीं। आइए टैरो गुरु पूजा वर्मा से जानते हैं इस साल मकर संक्रांति पर खिचड़ी का दान करना चाहिए कि नहीं…

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर न करें ये 7 गलतियां, वरना पूरे साल झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान

क्या एकादशी और संक्रांति एक ही दिन होने पर खिचड़ी दान कर सकते हैं?

पंचांग के अनुसार, षटतिला एकादशी और मकर संक्रांति एक दिन पड़ रहे हैं। ऐसे में इन नियमों का पालन कर सकते हैं। शास्त्रों में ‘निमित्त दान’ का उल्लेख है। मकर संक्रांति के दिन चावल, दाल आदि का दान करना काफी पुण्य माना जाता है। ज्योतिषियों के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन षटतिला एकादशी पड़ रही है। एकादशी के दिन चावल का सेवन वर्जित है, लेकिन दान करने पर कोई मनाही नहीं है। ऐसे में अगर आप संक्रांति के दिन खिचड़ी का दान करते हैं, तो ये अन्न दान की श्रेणी में आता है, जिससे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।

Makar Sankranti 2026 Daan: मकर संक्रांति पर दान करें ये 5 चीजें, दूर हो सकती है गरीबी और चमकेगा भाग्य

मकर संक्रांति को खिचड़ी का सेवन करें कि नहीं

ज्योतिषियों के अनुसार, जो लोग एकादशी का व्रत रख रहे हैं या इसके प्रति पूरी श्रद्धा रखते हैं, तो वह मकर संक्रांति को खिचड़ी का सेवन न करें। आप दान में खिचड़ी दे, लेकिन भोजन में फलाहार या एकादशी के नियमों का ही पालन करें।

अगर आपके मन में फिर भी संशय है, तो इस बार ‘सूखी खिचड़ी’ (कच्चा चावल, दाल, नमक और घी का पैकेट) दान करें। साथ ही, चूंकि यह षटतिला एकादशी भी है, इसलिए तिल का दान करना करना अक्षय पुण्य दिलाएगा।

मकर संक्रांति को क्या-क्या कर सकते हैं दान?

अगर आप मकर संक्रांति को खिचड़ी नहीं दान करना चाहते हैं, तो इस दिन तिल, गुड़, अनाज, गर्म कपड़े, कबंल, पॉपकॉर्न आदि का दान कर सकते हैं।

क्या 15 जनवरी को खिचड़ी खा सकते हैं?

टैरो गुरु पूजा वर्मा के अनुसार, 15 जनवरी के दिन सुबह के समय आप खिचड़ी का दान करने के साथ सेवन कर सकते हैं। इससे भी शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।

Shattila Ekadashi 2026 Lucky Zodiac Sign: इस साल षटतिला एकादशी पर मकर संक्रांति के साथ कई शुभ योगों का निर्माण हो रहा है, जिससे इन तीन राशि के जातकों के ऊपर विष्णु जी के साथ सूर्यदेव की विशेष कृपा होगी। जानें इन लकी राशियों के बारे में….

साल 2026 का वार्षिक राशिफल (Horoscope 2026)

मेष वार्षिक राशिफल 2026वृषभ वार्षिक राशिफल 2026
मिथुन वार्षिक राशिफल 2026कर्क वार्षिक राशिफल 2026
सिंह वार्षिक राशिफल 2026कन्या वार्षिक राशिफल 2026
तुला वार्षिक राशिफलवृश्चिक वार्षिक राशिफल 2026
धनु वार्षिक राशिफल 2026मकर वार्षिक राशिफल 2026
कुंभ वार्षिक राशिफल 2026मीन वार्षिक राशिफल 2026

डिस्क्लेमर (Disclaimer): इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिषीय गणनाओं और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। व्यक्तिगत कुंडली के अनुसार परिणामों में भिन्नता हो सकती है। किसी भी बड़े निर्णय से पहले विशेषज्ञ ज्योतिषी से परामर्श अवश्य लें।