Makar Sankranti 2025 Ardhakendra Yog: मकर संक्रांति का दिन कई राशि के जातकों के जीवन में खुशियां ही खुशियां भर सकता है। दरअसल, इस दिन कई राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे ही 14 जनवरी को सुबह 8 बजकर 37 मिनट पर मंगल और गुरु एक-दूसरे से 45 डिग्री पर होंगे, जिससे अर्धकेंद्र योग का निर्माण हो रहा है। बता दें कि गुरु बृहस्पति वृषभ राशि और मंगल कर्क राशि में विराजमान है। अर्धकेंद्र योग के बनने से 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य पड़ेगा, लेकिन इन राशियों की किस्मत सकती है। आइए जानते हैं मकर संक्रांति पर बना अर्ध केंद्र योग किन राशियों के लिए हो सकता है लकी…
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर संक्रांति का दिन काफी खास है, क्योंकि इस दिन नवपंचम, भौम पुष्य योग जैसे योगों के साथ-साथ अर्धकेंद्र योग का निर्माण मंगल और गुरु कर रहे हैं। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में इसका खास प्रभाव पड़ने वाला है। इस योग का असर किन राशियों पर सबसे अधिक सकारात्मक पड़ सकता है।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
मेष राशि के जातकों के लिए अर्धकेंद्र योग काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता के साथ-साथ खूब धन लाभ हो सकता है। नौकरी और बिजनेस के क्षेत्र में आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। नई नौकरी के भी ऑफर मिल सकते हैं। नया व्यापार शुरू करने के लिए ये अवधि काफी लाभकारी सिद्ध हो सकती है। विदेशों स्रोतों से आपको अच्छा खासा धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। रिश्तों में खुशी बनी रहेगी। स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है।
कर्क राशि (Kark Zodiac)
कर्क राशि के जातकों के लिए गुरु और मंगल खुशियां लेकर लेने वाला है। ऐसे में इस राशि के जातकों को उनके द्वारा किए गए प्रयासों से अपार सफलता हासिल हो सकती है। आपके काम की तारीफ हो सकती है। तरक्की के योग बन रहे हैं। व्यापार में किसी भी तरह का निर्णय लेने से पहले सोच-विचार जरूर कर लें। ट्रेड के माध्यम से मुनाफा मिल सकता है। इसके साथ ही धन की बचत करने में कामयाब हो सकते हैं।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
सिंह राशि के जातकों के लिए भी मंगल-गुरु का बना अर्धकेंद्र योग लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के जातकों का झुकाव अध्यात्म की ओर होगा। ऐले में आप कई धार्मिक यात्राएं भी कर सकते हैं। मई नौकरी के लिए स्थान परिवर्तन करना पड़ सकता है। लेकिन इससे आपको काफी लाभ मिल सकता है। पेशेवर तरीके से व्यापार में काम करेंगे, तो खूब मुनाफा हो सकता है। आर्थिक स्थिति की बात करें, तो थोड़ा संभलकर खर्च करें।
तुला राशि (Tula Zodiac)
अर्धकेंद्र योग इस राशि के जातकों के लिए भी काफी अच्छा साबित हो सकता है। इस राशि के जातकों को खूब लाभ मिलने के योग नजर आ रहे हैं। काम के कारण काफी यात्राएं कर सकते है। इससे आपको अच्छी खासी सफलता हासिल हो सकती है। मंगल की कृपा से आत्मविश्वास की वृद्धि होगी, जिससे आप कई क्षेत्रों में सफलता पा सकते हैं। लव लाइफ भी अच्छी जाने वाली है। आप पार्टनर से अपने दिल की बात कहने में सफल हो सकते हैं। गुरु बृहस्पति की कृपा से आपके जीवन में कई तरह की खुशियों का आगमन हो सकता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। ऐसे ही फरवरी माह में कुंभ राशि में शनि और बुध की युति होने वाली है, जिससे इन तीन राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।