Makar August Horoscope 2021 In Hindi: अगस्त का महीना शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ये महीना कई राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होने के संकेत मिल रहे हैं। कई राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार आ सकता है तो वहीं कुछ राशियों को आर्थिक मामलों को लेकर सावधानी बरतनी की जरूरत पड़ेगी। यहां आप बात करने जा रहे हैं मकर राशि वालों की जिनके कामकाज के हिसाब से ये महीना काफी अच्छा साबित होगा। नौकरी में वेतन बढ़ोतरी के जबरदस्त योग बनते दिखाई दे रहे हैं।

मकर राशि वालों के लिए अगस्त का पहला सप्ताह थोड़ा मुश्किल रह सकता है। लेकिन दूसरे सप्ताह से सुधार आने के जबरदस्त आसार दिखाई दे रहे हैं। करियर के लिहाज से अगस्त महीना नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा रहेगा। इस महीने काम-धंधे में खूब बरकत होगी। आर्थिक स्थिति इस माह अच्छी रहने की संभावना है। नौकरी करने वाले लोगों के वेतन-भत्तों में वृद्धि हो सकती है। कारोबार में अच्छा मुनाफा हासिल हो सकता है। लेकिन स्वास्थ्य की दृष्टि से थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत पड़ेगी।

11 अगस्त को शुक्र के कन्या राशि में वापस आने के बाद से आपकी स्थिति में जबरदस्त सुधार आएगा। अगर आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो ये महीना आपके इस काम के लिए अच्छा साबित हो सकता है। इस दौरान अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिलने की पूरी संभावना रहेगी। नए कारोबारी संबंध बन सकते हैं, जिनसे आगे चलकर लाभ मिलने के भी संकेत मिल रहे हैं। नियमित स्रोतों से आय होने के साथ-साथ नए स्रोतों से भी आय हो सकती है। इस अवधि में बोनस या इन्सेंटिव मिल सकता है। लेकिन पैसा खर्च करने के मामले में सावधानी बरतनी की जरूरत पड़ेगी। 26 अगस्त को बुध नवम भाव में चले जाएंगे। बुध का गोचर इस राशि के व्यापारियों के लिए काफी उत्तम साबित होगा। (यह भी पढ़ें- शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या से पीड़ित इन राशियों के लिए सावन खास, इन उपायों से शनि पीड़ा से मुक्ति मिलने की है मान्यता)

मकर राशि वालों की लव लाइफ के लिए ये महीना काफी शानदार साबित हो सकता है। आपके संबंधों में गहराई आएगी। इस महीने अपने लव पार्टनर के साथ समय व्यतीत करने का पर्याप्त अवसर मिलेगा। इस महीने कहीं घूमने-फिरने का कार्यक्रम बन सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना होगा। बाहर का खाना खाने से बचें। पेट संबंधी रोग होने के आसार दिखाई दे रहे हैं।