Masik Shivratri 2026 Shubh Muhurat: हिंदू धर्म में मासिक शवरात्रि का विशेष महत्व है। पंचांग के मुताबिक यह हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। इस दिन भक्त उपवास रखते हैं और रात्रि के समय महादेव का विशेष पूजा- अर्चना करते हैं। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भोलेनाथ की पूजा करने और व्रत रखने से सभी दुखों का अंत होता है और जीवन में सुख- समृद्धि आती है। यहां हम बात करने जा रहे हैं माघ मास की शिवरात्रि के बारे में, जिसका व्रत 17 जनवरी को रखा जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं मासिक शिवरात्रि शुभ मुहूर्त, मंत्र और आरती के बारे में…
माघ मास की शिवरात्रि तिथि (Kab Hai Magh Shivratri)
वैदिक पंचांग के अनुसार चतुर्दशी तिथि का आरंभ 16 जनवरी को रात में 10 बजकर 2 मिनट पर होगी और 17 तारीख को रात में 12 बजकर 4 मिनट पर चतुर्दशी तिथि समाप्त होगी। ऐसे में माघ मास की चतुर्दशी तिथि का व्रत 17 जनवरी को रखा जाएगा।
मासिक शिवरात्रि शुभ मुहूर्त
इस दिन अभिजीत मुहूर्त बन रहा है। यह मुहूर्त 12:10 पी एम से 12:52 पी एम तक है। इस बीच में भगवान शिव की पूजा- अर्चना कर सकते हैं।
मासिक शिवरात्रि पर करें इन मंत्रों का जाप
ॐ नमो भगवते रुद्राये।।
ॐ नमः शिवाय:
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे:
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्:
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् | उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् ||
मासिक शिवरात्रि का महत्व
माघ मास की शिवरात्रि का व्रत करने वालों को पाप, कष्ट, रोग, दोष मिटते हैं। इस व्रत को करने वालों को आशीर्वाद की प्राप्ति होती है और उनके सभी मनोरथ पूरे होते हैं। । साथ ही, पारिवारिक कलह, मानसिक तनाव और आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं।
