Magh Purnima 2024 Upay: हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है। इस दिन स्नान, दान, जप, तप करना शुभ माना जाता है। पंचांग के अनुसार, माघ मास की पूर्णिमा को माघी पूर्णिमा के नाम से जानते हैं। इस साल माघ पूर्णिमा 24 फरवरी को पड़ रही है। इस दिन चंद्रमा 16 कलाओं से परिपूर्ण होता है। इसलिए इस दिन चंद्र देव की पूजा करने से चंद्र दोष से भी मुक्ति मिलती है। इसके अलावा मां लक्ष्मी की पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, माघ पूर्णिमा के दिन कुछ खास ज्योतिषीय उपायों को करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं पूर्णिमा के दिन कौन से उपाय करना होगा शुभ…
माघ पूर्णिमा 2024 तिथि
माघ माह की पूर्णिमा तिथि 23 फरवरी को दोपहर 3 बजकर 36 मिनट से शुरू हो रही है, जो 24 फरवरी को शाम 6 बजकर 34 मिनट पर समाप्त हो रही है। उदया तिथि के आधार पर माघ पूर्णिमा 24 फरवरी 2024 को है।
माघ पूर्णिमा पर करें ये उपाय
करें ये पाठ
माघ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ-साथ श्री सूक्त,कनकधारा स्त्रोत और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए।
पीपल के पेड़ की करें पूजा
माघ पूर्णिमा को पीपल के पेड़ की पूजा करना शुभ माना जाता है। माना जाता है कि इस दिन पीपल के पेड़ में भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी के साथ अन्य देवी-देवता विराजमान रहते हैं। इसलिए इस दिन एक लोटे में जल में थोड़ा दूध मिलाकर पीपल की जड़ में अर्पित करना चाहिए। इसके साथ ही कम से कम तीन परिक्रमा करें।
तिजोरी में रखें कौड़ियां
माघ पूर्णिमा के लिए 11 पीली कौड़ियां ले लें। अगर आपको सफेद कौड़ियां मिल रही हैं, तो उन्हें हल्दी डालकर पीला कर लें। इसके बाद पूजा करते सय मां लक्ष्मी को अर्पित कर दें। फिर इन्हें लाल या पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी या पैसे रखने वाले स्थान में रख लें।
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए
माघ पूर्णिमा के दिन स्नान आदि करने के बाद पति-पत्नी पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं। इसके साथ ही सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करें। इससे आपको अवश्य लाभ मिलेगा।
मां लक्ष्मी को चढ़ाएं खीर
माघ पूर्णिमा को सूर्यास्त के बाद मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें और उन्हें दूध से बनी खीर, मखाने की खीर या फिर बताशा और दूध से बनी सफेद मिठाइयों का भोग लगाएं। इससे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी।
सफेद वस्तुओं का करें दान
माघ पूर्णिमा के दिन सफेद चीजों जैसे दूध, चावल, सफेद वस्त्र, दही, सफेद तिल आदि का दान करें। ऐसा करने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होगी और चंद्र दोष से निजात मिलेगी।