Love Horoscope Today: मेष राशिफल : आज आप पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं। प्रेमिका के साथ दोबारा अच्छे संबंध बनने के उम्मीद हैं। जीवनसाथी की तरफ से भरपूर प्यार मिलने वाला है।

वृषभ राशिफल : अगर आपका किसी के साथ संबंध मधुर है तो आज उनके साथ मस्ती करने वाले हैं। लव पार्टनर के साथ बिताए खुशनुमा पल की याद सताएगी। जीवनसाथी के साथ झगड़ा हो सकता है।

मिथुन राशिफल : जीवनसाथी का किसी के साथ अनैतिक संबंध के बारे में सुनकर मन अशांत रहेगा। आपसी मतभेदों को मिटाने के लिए खुलकर बात करें। इससे आपसी संबंध प्रगाढ़ होगा। शक करने की आदत दूर करें।

कर्क राशिफल : आज आपके लव लाइफ में नीरसता रहने वाली है। जिससे आपका रोमांटिक लाइफ प्रभावित होगा। जीवनसाथी के साथ आपसी रिश्ते को मजबूत करने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे।

सिंह राशिफल : आज आप भावनाओं में बह सकते हैं। अपने दिल की चाहतों को बेहिचक अपने पार्टनर के साथ शेयर करें। जीवनसाथी को किसी बात की चिंता सताएगी। पुरानी प्रेमिका से मिलना-जुलना होगा।

कन्या राशिफल : आज प्रेमी से कोई अच्छा उपहार प्राप्त होने वाला है। प्रेमिका से भरपूर प्यार मिलने वाला है। रिश्तों को दिल से मजबूत करने की कोशिश करेंगे। अविवाहित जातक इस समय रिश्ते में न पड़ें।

[bc_video video_id=”5975869975001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

तुला राशिफल : लव पार्टनर के साथ भरपूर समय बिताने वाले हैं। पार्टनर के साथ दिल खोलकर बातें करेंगे। जीवनसाथी से भरपूर सहयोग मिलेगा। कार्यस्थल पर पर किसी से प्यार हो सकता है। आगे चलकर यह रिश्ता में तब्दील हो सकता है।

वृश्चिक राशिफल : प्रेमिका से प्यार की निशानी मिलने वाली है। जो आपको भरपूर खुशियां प्रदान करेगा। नया लव पार्टनर धोखा दे सकता है। जीवनसाथी के साथ रोमांस भरा पल बिताने वाले हैं।

धनु राशिफल : आज पार्टनर के साथ प्रेम और उत्साह का समय बिताने वाले हैं। प्रेमिका के साथ छोटी-मोटी यात्रा पर जा सकते हैं। आपके किसी बात को लेकर पत्नी को कष्ट होगा। पुरानी प्रेमिका के साथ रोमांस भरा पल बिताने वाले हैं।

मकर राशिफल : आज आपका लव लाइफ में रोमांस भरा बीतेगा। प्रेमिका किसी बात पर पर आपसे नाराज रहेगी। हालांकि उन्हें मनाकर स्थिति सामान्य कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ मार्केटिंग करने जाने वाले हैं।

कुंभ राशिफल : आज आप पार्टनर से मिलने जा सकते हैं। पत्नी के साथ घरेलू मसले को लेकर विवाद हो सकता है। काफी दिनों के बाद आज आपको रोमांस का अवसर मिलेगा। प्रेमिका घूमने जाने का जिद्द करेगी।

मीन राशिफल : किसी दूर बैठे साथी से मिलने जा सकते हैं। लव पार्टनर के साथ भरपूर रोमांस करने वाले हैं। जीवनसाथी की कोई बात आपको कष्ट पहुंचाएगी। कार्यस्थल पर किसी से प्यार हो सकता है।