Love Horoscope Today: मेष राशिफल : आज रोमांस लाइफ में दिक्कतें आएंगी। पार्टनर के साथ अच्छा व्यवहार रखें। लाइफ पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। नए रिश्ते में जर्मजोशी आएगी।
वृषभ राशिफल : मानसिक तनाव को दूर कर लव पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे। रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए किया गया प्रयास सफल होगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता सताएगी। ऑफिस में महिला साथी के साथ मनमुटाव होगा।
मिथुन राशिफल : आज लव लाइफ में कुछ यादगार पल जुड़ने वाले हैं। पार्टनर के साथ डेटिंग पर जाने की पूरी प्लानिंग कर सकते हैं। जीवनसाथी को घरेलू काम में सहयोग करेंगे, इससे आपसी प्यार बढ़ेगा
कर्क राशिफल : आज अपने सारे काम को छोड़कर पार्टनर के साथ समय बिताने वाले हैं। लव पार्टनर के साथ दूरी बनेगी। पुरानी किसी बात को लेकर झगड़ा भी हो सकता है। जीवनसाथी का लगाव आपके प्रति कम होता दिखेगा।
सिंह राशिफल : लव लाइफ में सफलता मिलने की उम्मीद है। लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। इसके आपका आपसी प्यार बढ़ेगा। जीवनसाथी के साथ बहुत अधिक मस्ती करना परेशानी खड़ा कर सकता है।
कन्या राशिफल : ऑफिस की महिला साथी के साथ घूमने जा सकते हैं। नए रिश्ते की शुरुआत में जल्दबाज़ी से बचें, वरना मामला बिगड़ सकता है। अविवाहित जातकों की शादी के लिए घर के लोग तत्पर रहने वाले हैं।
[bc_video video_id=”5976748804001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
तुला राशिफल : लव पार्टनर के साथ जमकर बातचीत करने वाले हैं। बातचीत आगे बढ़ने पर शादी के लिए राजी हो सकते हैं। नए रिश्ते बनते दिखाई दे रहे हैं। जीवनसाथी का मन प्रसन्न रहेगा, जिससे आपको लाभ होगा।
वृश्चिक राशिफल : पार्टनर की बात को ठुकराने से आपसी प्यार में कमी आएगी। लव पार्टनर के साथ खुलकर भावनाएं शेयर करने वाले हैं। लाइफ में कोई नया हमसफर आने वाला है। जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक न रहने से आपका मन भी अप्रसन्न रहेगा।
धनु राशिफल : मनोरंजन के लिए लव पार्टनर के साथ फिल्म देखने जा सकते हैं। हालांकि प्रेम संबंधों में आपके उत्साह में कमी आएगी। नए लव पार्टनर के साथ मुलाक़ात के दौरान अपना व्यवहार अच्छा रखें।
मकर राशिफल : लव पार्टनर के साथ डेटिंग पर जाने वाले हैं। जीवनसाथी की तलाश पूरी हीगी। जीवनसाथी के साथ बातचीत में मधुरता बनाए रखें। कुल मिलाकर प्यार के मामले में आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है।
कुंभ राशिफल : आज आपका लव लाइफ तनावपूर्ण रहने वाला है। पार्टनर की कोई बात दिल को चोट पहुंचा सकता है। जीवनसाथी के साथ प्यार भरा क्षण बिताएंगे। विवाह के लिए तत्पर जातकों को आज कोई निर्णय लेने से बचना चाहिए।
मीन राशिफल : लव पार्टनर के साथ घनिष्ठता बढ़ेगी। संभव है किसी रोमांटिक स्थान पर घूमने जा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ चल रहा मनमुटाव खत्म होगा। विवाह के लिए इस समय निर्णय लेना अच्छा नहीं है।

