Love Horoscope Today 24 August 2019: मेष राशिफल : आज पार्टनर के बने आपसी मतभेद को दूर करने का प्रयास करेंगे। प्रेमिका के साथ भरपूर प्यार का आनंद लेंगे। जीवसनथी को कोई स्वस्थ्य समस्या परेशान कर सकती है। नए रिश्ते की शुरुआत कर सकते हैं।
वृषभ राशिफल : रिश्ते में तनाव पैदा होगा। हालांकि यह कुछ समय के लिए ही रहेगा। लव पार्टनर की कोई चाहत पूरी कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में खुशियां बरकरार रहने वाली है। प्रेमिका से किसी बात को लेकर अनबन हो सकता है।
मिथुन राशिफल : रोमांटिक लाइफ में निराशा मिलने वाली है। संभव है कोई नया रिश्ता बना लें। अपने साथी के सामने अपने विचार खुलकर रखने वाले हैं। प्रेमिका के साथ रोमांटिक स्थान की यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं।
कर्क राशिफल : जीवनसाथी को कोसना महंगा पड़ सकता है। इसलिए बातचीत में मधुरता बनाकर रखें। लव पार्टनर खुशियां प्रदान करने वाला है। प्रेमिका को घुमाने ले जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन में नीरसता नजर आएगी।
सिंह राशिफल : आज आपके सामने कुछ ऐसे हालत उत्पन्न हो जाएंगे जिससे भरपूर प्यार नहीं मिल पाएगा। पत्नी के साथ रोमांटिक पल बिताने वाले हैं। प्रेमिका के साथ मस्ती भरा पल व्यतीत करेंगे। पुरानी प्रेमिका का ख्याल आएगा।
कन्या राशिफल : लव पार्टनर के साथ बहस करने से बचें। जीवनसाथी की छोटी-मोटी को नजरंदाज कर देना अच्छा रहेगा। ऐसा करने से रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी। प्रेमिका कहीं घूमने जाने का जिद्द कार सकती है।
[bc_video video_id=”5975869975001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
तुला राशिफल : वैवाहिक जीवन में तनाव का अनुभव कर सकते हैं। आज लव लाइफ सुखमय बीतने वाला है। प्रेमिका को किया गया वादा पूरा करने वाले हैं। पत्नी को कमर दर्द की समस्या परेशान करेगा। जिससे आपका मन व्यथित रहेगा।
वृश्चिक राशिफल : चाहने वालों के साथ दूरियां बन सकती है। जीवनसाथी के प्रति मन में नकारात्मक विचार आएगा। लव लाइफ में गुस्सा को हावी न होने दें। प्रेमिका की तरफ से कोई अच्छा उपहार मिलने वाला है।
धनु राशिफल : प्यार को बरकरार रखने के लिए आपसी विवाद से बचें। लव पार्टनर के साथ बातचीत में मधुरता लाने का प्रयास करें। किसी घरेलू काम को लेकर पत्नी से नोकझोक हो सकता है। रिश्ता तय करने से पहले अच्छी तरह विचार करें।
मकर राशिफल : लव लाइफ में आज का दिन परेशानियों से भरा रहने वाला है। वैवाहिक जीवन में आपसी गलतफहमियों को किस प्रकार दूर कर सकते हैं इस पर विचार करें। जीवनसाथी को खुशियां देने वाले हैं।
कुंभ राशिफल : लव लाइफ में साथी का साथ न मिलने के कारण अकेलापन महसूस करेंगे। पुरानी प्रेमिका से मिलना हो सकता है। संभव है उनके साथ अच्छा समय व्यतीत करें। पारिवारिक जीवन सुखमय बीतेगा।
मीन राशिफल : अपनी लापरवाही के कारण साथी से दूर हो सकते हैं। किसी समारोह में पुरानी प्रेमिका से मिलना हो सकता है। वैवाहिक जीवन में अनावश्यक तनाव बना रहेगा। प्रेमी से कोई प्यार भरा संदेश प्राप्त होगा।