Libra Horoscope 2021 for Finance, Health, Love, Family, Education: नया साल नए संयोगों और संभावनाओं को लाने वाला माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के विद्वान भी नए साल को नए परिवर्तन के रूप में देखते हैं। आइए जानते हैं तुला राशि के जातकों के लिए करियर, आर्थिक स्थिति, प्रेम संबंध, सेहत और बिजनेस आदि के लिए कैसा रहेगा 2021 –
करियर (Libra Horoscope 2021 for Career)
वर्ष 2021 तुला राशि के जातकों के करियर में अनुकूल फल लेकर आ रहा है। इस साल कार्यक्षेत्र पर बेहतर प्रदर्शन देने और अपार उन्नति हासिल करने में मदद मिलेगी। व्यापारियों को भाग्य का साथ मिलने की संभावनाएं दिखाई दे रही हैं।
आर्थिक जीवन (Libra Horoscope 2021 for Finance)
आर्थिक जीवन में इस साल तुला राशि के जातकों को मिश्रित फल मिलेंगे। शुरुआत में आपकी आमदनी अच्छी होगी, लेकिन अगस्त के बाद आर्थिक तंगी से संभव है।
शिक्षा (Libra Horoscope 2021 for Education)
तुला राशि के छात्र इस साल में परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने में सफल होंगे। कई शुभ ग्रहों का प्रभाव, मेहनत का फल देगा।
पारिवारिक जीवन (Libra Horoscope 2021 for Family)
तुला राशि के पारिवारिक जीवन के लिए आने वाला वक्त थोड़ा कम अनुकूल रहेगा। आपको ना चाहते हुए भी किसी कारणवश अपने घर से दूर रहना पड़ सकता है। साथ ही घर के अन्य सदस्यों के बीच मनमुटाव भी संभव है।
वैवाहिक जीवन एवं संतान (Libra Horoscope 2021 for Marital Life And Child)
यदि आप शादीशुदा हैं तो आपको दांपत्य जीवन में कम अनुकूल परिणामों के कारण जीवन साथी के साथ तनातनी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में मर्यादित आचरण करें और हर गलतफहमी को समय से पहले ही सुलझाने का प्रयास करें।
प्रेम जीवन (Libra Horoscope 2021 for Love)
प्रेम में पड़े जातकों के लिए नव वर्ष 2021 अन्य क्षेत्रों के मुताबिक उत्तम रहेगा। इस दौरान जीवनसाथी के साथ, प्रेम विवाह होने के योग भी बनते नजर आ रहे हैं।
स्वास्थ्य जीवन (Libra Horoscope 2021 for Health)
स्वास्थ्य के लिहाज से तुला राशि के जातकों को इस साल खुद पर थोड़ा ज्यादा ध्यान देने की सलाह दी जाती है। बीच-बीच में शारीरिक विकार आने के योग बनेंगे। ऐसे में अच्छा खानपान लें और नियमित रूप से व्यायाम करते रहें।
ज्योतिषीय उपाय (Jyotish Remedy for Libra)
इस साल अच्छे परिणामों की प्राप्ति के लिए नियमित रूप से सामाजिक सेवा करें।
गौ-माता को हरा चारा या आटे की लोई खिलाएं।