Krishna Janmashtami 2024 Puja Muhurat Time, Moon Rise Time Today: हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में आधी रात के समय कान्हा का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस साल ये खास तिथि आज यानी सोमवार, 26 अगस्त को पड़ रही है। ऐसे में श्री कृष्ण की जन्मभूमि समेत अधिकतर जगहों पर आज जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है।
Janmashtami 2024 PUJA Muhurat Time: Check Here
इस खास मौके पर हर कोई कृष्ण की भक्ति में लीन है। गौरतलब है कि जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण भक्त उनके नाम का उपवास रखते हैं और रात के समय चांद निकलने पर अपना व्रत खोलते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं आपके शहर में चांद कितने बजे निकलेगा-
भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में रात को 12 बजे बजे लड्डू गोपाल का विधिपूर्वक अभिषेक कर पूजा-अर्चना शुरू हो जाएगी
गुरुग्राम में रात 11 बजकर 22 मिनट पर चांद निकलने की उम्मीद है।
द्वारका में जन्माष्टमी 2024 के मौके पर रात 10 बजकर 35 मिनट पर चांद निकलने की उम्मीद जताई जा रही है।
वृंदावन में चांद 11 बजकर 20 मिनट पर निकलने की उम्मीद जताई जा रही है।
मथुरा में चांद निलने की उम्मीद रात 10 बजकर 37 मिनट पर जताई जा रही है।
नोएडा में रात 11 बजकर 18 मिनट के आसपास तक चांद निकलने की उम्मीद है, जबकि यहां शाम 6 बजकर 49 मिनट पर सूर्यास्त हो जाएगा।
जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण भक्त उनके नाम का उपवास रखते हैं और रात के समय चांद निकलने पर अपना व्रत खोलते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में आज चांद रात्रि 11:21 मिनट पर निकलेगा। अगर बात सूर्यास्त के समय की करें तो ये 6:48pm पर होगा।
बता दें कि आज यानी सोमवार, 26 अगस्त को जन्माष्टमी के मौके पर इस्कॉन मंदिर में पूजा का समय रात 12:01 से शुरू होकर 12:45 बजे तक बताया जा रहा है। इसके बाद भगवान को भोग लगाकर उनकी आरती की जाएगी।
प्रयागराज के इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण का भव्य शृंगार किया गया है। यहां देखें मंदिर के अंदर का नजारा
वृंदावन के इस्कॉन मंदिर का नजारा देखने लायक है। यहां श्री कृष्ण की प्रतिमा को फूलों और मोतियों की माला से सुंदर सजाया गया है। इसके साथ ही इस्कॉन मंदिर में गोविंदा के नाम के भजन गूंज रहे हैं।
नोएडा सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर को जन्माष्टमी के मौके पर सुंदर सजा दिया गया है। मंदिर का भव्य नजारा देखने लायक है। इसके साथ ही यहां श्री कृष्ण की लीलाओं का नाट्य प्रस्तुतीकरण जारी है। आधी रात श्री कृष्ण के जन्म के समय पंचगव्य से अभिषेक किया जाएगा, इसके बाद कान्हा को 108 प्रकार के विभिन्न भारतीय और विदेशी व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा।
गाजियाबाद में स्थिति इस्कॉन मंदिर में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर मंदिर का भव्य तरीके से सजावट की गई है।
इस्कॉन मंदिर के अनुसार जन्माष्टमी व्रत का पारण 27 अगस्त की दोपहर 03:38 बजे के बाद किया जाएगा बता दें कि रोहिणी नक्षत्र का समापन 27 अगस्त को दोपहर 03:38 पर हो रहा है।
आज वृंदावन सहित हर एक इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। बता दें कि इस साल श्रीकृष्ण का 5251वाँ जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। आज इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी की पूजा रात 12:01 से शुरू होकर 12:45 बजे तक चलेगी। ये सबसे अच्छा मुहूर्त माना जा रहा है।
