श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर देशभर में हर्षोल्लास के साथ श्रद्धालुओं का जश्न जारी है। देर रात से ही मंदिरों और घरों में पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया। देशभर से कई अनोखी तस्वीरें भी सामने आईं। जन्माष्टमी पर इस बार लड्डू गोपाल तिब्बती लुक, फुटबॉल और लूडो खेलते नजर आएंगे। कहीं बर्थडे कैप तो कहीं आकर्षक पगड़ी के साथ उन्हें सजाया गया है। जन्मदिन पर विविध तरह की रंग-बिरंगी पोशाक कान्हा की शोभा बढ़ाएगी।
कलकत्ता, सूरत, वृंदावन से आईं पोशाकेंः श्रीकृष्ण जन्माष्टमी देव नगरी काशी में धूमधाम से मनाई जा रही है। बाजारों में दुकानें सज गई हैं। दुकानों में जन्माष्टमी पर काम आने वाली वस्तुएं अपनी चमक बिखेर रही हैं। जन्माष्टमी के दिन पूजन के लिए लड्डू गोपाल की पीतल और मैटल से बनीं आकर्षक मूर्तियां और पालना दुकानों पर सजे हुए हैं। वहीं कान्हा के पहनने के लिए कलकत्ता, सूरत और वृंदावन से बनकर आईं पोशाकें ग्राहकों को लुभा रही हैं।
National Hindi News, 24 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें:

जानिए इस बार क्या है डिमांड में: बांसफाटक कोतवालपुरा स्थित अन्नपूर्णा श्रृंगार कला केंद्र के संचालक गणेश पटेल ने बताया कि जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल की मूर्ति से लेकर काम आने वाले हर सामान की लंबी रेंज ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। इसकी कीमत हर आम और खास ग्राहकों की पसंद के अनुरूप रखी गई है। इस बार सूरत, मथुरा और कलकत्ता से आईं जरी की पोशाक खूब पसंद की जा रही है। वहीं फैंसी पगड़ी की डिमांड भी काफी बढ़ गई है।

यातायात नियमों के पालन की भी दी सीखः उन्होंने बताया कि इस वर्ष कान्हा हेलमेट पहनकर यातायात नियमों का पालन करते हुए नजर आएंगे वही कैरम, फुटबॉल, लूडो आदि खेलते हुए और तिब्बती लुक में भी दिख रहे हैं। सबसे ज्यादा हेलमेट ही केंद्र है। इसके अलावा पतंग उड़ाते, पार्टी रूप में टहलते हुए और अन्य रूपों में दिख रहे हैं। वहीं विश्वनाथ गली स्थित विशेश्वर कला केंद्र के संचालक महेश पटेल ने बताया कि इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर जन्मोत्सव के दौरान शानदार पलंग और सिंहडोले पर झूलते समय कहीं उन्हें मच्छर न काट ले, इसके लिए मुंबई से विशेष मच्छरदानी भी मंगाई गई है।
[bc_video video_id=”6076116072001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
लड्डू गोपाल की मूर्तियां, आकर्षक पोशाक, मुकुट, बांसुरी, चश्मा, मच्छरदानी, जड़ाऊ पगड़ी, जूती, झूले और हिंडोले तक कई रंग और डिजाइन में उपलब्ध हैं। इस बार लकड़ी और पीतल के हिंडोले लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। जिन्हें नेट के पर्दों और रंग-बिरंगे आर्टिफिशियल फूलों से सजाया गया है। इनकी कीमत तीन सौ रुपए से शुरू होकर पांच हजार रुपये तक है। फूल वाले हिंडोले विशेष रूप से राजस्थान के नाथद्वारा से मंगाए गए हैं। लकड़ी के अलावा पीतल के हिंडोले शामिल हैं। कान्हा की स्टॉल वाली पोशाक, मसनद और गद्दा भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। छोटे झूलों की मांग सबसे ज्यादा है। जो लाल, पीले, नीले और गुलाबी रंग में उपलब्ध हैं। इसके साथ ही नाइट ड्रेस की भी डिमांड है।