Unlucky Dates : आप घर से किसी इंटरव्यू, कोई डील करने या फिर किसी अन्य अच्छे काम के लिए घर से निकलते हैं। लेकिन अचानक आपके साथ कुछ ऐसा घटित हो जाता है। जिसकी आपने कल्पना भी न की है और इससे आपका पूरा दिन ही खराब हो जाता है। कई बार दिन खराब होने पर हम कहते हैं कि आज सुबह पता नहीं किसका मुंह देख लिया या घर के बाहर निकलते वक्त क्या चीज सामने आ गई। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कई बार जीवन में घट रही घटनाओं का संबंध हमारी जन्मतिथि से भी होता है, जिसे हर बिल्कुल ही नजरअंदाज कर देते हैं। आमतौर पर अधिकतर लोग इसे अंधविश्वास के तौर पर देखते हैं। लेकिन अंक शास्त्र के अनुसार, जन्म तिथि और माह का असर आपके जीवन में किसी न किसी तरह जरूर पड़ता है। ऐसे में जानिए सितंबर सहित अन्य महीने में जन्मे लोगों को किस दिन रहना होगा सतर्क।

जनवरी में जन्मे लोग

अगर आपका जन्म जनवरी माह में हुआ है, तो 4 और 13 जनवरी को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि इस दोनों तिथियों को अशुभ माना जाता है। जहां 4 जनवरी को टूटे हुए संकल्प दिवस के रूप में मानते हैं। वैसे भी नए साल में हम कोई भी संकल्प लेते हैं, तो उसे तोड़ते जरूर है। इसके अलावा 13 अंक तो वैसे भी अशुभ माना जाता है।

फरवरी में जन्मे लोग

फरवरी माह को प्यार का माहीना कहा जाता है। लेकिन इस माह में जन्मे लोगों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। क्योंकि यह साल का लीप ईयर होता है। ऐसे में इस माह में जन्मे लोग जीवन भर अजीबोगरीब परिस्थितियों का सामना करते रहते हैं।

मार्च में जन्मे लोग

मार्च में जन्मे लोग 15 मार्च की तिथि को थोड़ा सतर्क रहें, क्योंकि इस तारीख को विश्वासघात और दुर्भाग्य का प्रतीक माना जाता है।

अप्रैल माह में जन्मे लोग

अप्रैल माह की पहली तारीख को ‘अप्रैल फूल्स डे’ के रूप में भी जाना जाता है। इसलिए इस माह को जन्मे लोग पहली तारीख को थोड़ा संभलकर रहें, क्योंकि कई बार थोड़ी सी शरारत आपको परेशानी में डाल सकता है।

मई में जन्मे लोग

मई माह से गर्मी की शुरुआत हो जाती है। ऐसे में इस माह में जन्मे लोगों को 5 और 20 तारीख को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है, क्योंकि इन दोनों तारीख को अप्रत्याशित घटना या फिर किसी दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है।

जून में जन्मे लोग

जून माह में जन्मे लोगों को 6 तारीख को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है, क्योंकि यह अंक अंधविश्वास से जुड़ा होता है। इसलिए इस दिन थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है।

जुलाई में जन्मे लोग

जुलाई में जन्मे लोगों को 7 और 27 तारीख को संभलकर रहने की जरूरत है। आमतौर पर 27 को लंकी नंबर माना जाता है। लेकिन ये जीवन में अचानक से कोई बदलाव ला सकता है। इसके साथ ही इन तारीखों को संभलकर रहें, क्योंकि इन दिनों में दुर्घटनाएं होने की अधिक संभावना होती है।

अगस्त में जन्मे लोग

अगस्त माह में जन्मे लोग 8 और 24 तारीख को थोड़ा संभलकर रहें, क्योंकि ये दोनों की दिन आपके लिए अनलकी साबित हो सकते हैं।

सितंबर में जन्मे लोग

सितंबर माह में जन्मे लोगों को 9 तारीख को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है, क्योंकि इस दिन दुर्घटना होने की संभावना काफी अधिक होती है।

अक्टूबर में जन्मे लोग

अक्टूबर में जन्मे लोग 13 तारीख को थोड़ा सावधान रहें, क्योंकि इस दिन को अशुभ माना जाता है।

नवंबर में जन्मे लोग

नवंबर में जन्मे लोग 5 तारीख को थोड़ा संभलकर रहें, क्योंकि इस दिन को साजिश और खतरे से जोड़ कर देखा जाता है। इसलिए थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है।

दिसंबर में जन्मे लोग

साल का आखिरी महीना काफी जरूरी माना जाता है। लेकिन इस माह में जन्मे लोग 25 दिसंबर को सतर्क रहें। आमतौर पर इस दिन को क्रिसमस के रूप में मनाते हैं। लेकिन इस दिन आपका भाग्य का साथ नहीं मिलता है। इसके कारण अधिक तनाव के साथ अप्रत्याशित घटनाएं हो सकती है।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।