Kharmas 2022: ग्रहों के राजा सूर्य देव कल यानि की 16 दिसंबर 2022 को राशि परिवर्तन कर धनु राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य देव के धनु राशि में प्रवेश करते ही खरमास लग जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार खरमास को अशुभ माह माना गया है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य देव 16 दिसंबर 2022 को सुबह करीब 9 बजकर 38 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश करेंगे। खरमास में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए। मान्यता के अनुसार इस माह में कोई भी शुभ या नया कार्य करने पर उसमें सफलता नहीं मिलती है। इस कारण इस माह में शुभ कार्यों को करना वर्जित बताया गया है।
सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही खत्म हो जाएगा खरमास (Kharmas 2022 Date)
सूर्य देव 14 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश करते ही खरमास समाप्त हो जाएगा और शुभ व मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। वहीं मान्यता है कि सूर्य का मकर राशि में प्रवेश करना शुभ होता है। इस दौरान कोई भी नया कार्य शुरू किया जा सकता है।
खरमास में पूजा-पाठ का महत्व (Importance of Puja in Kharmas)
खरमास में पूजा-पाठ और दान का अधिक महत्व बताया गया है। मान्यता है कि इस माह में पूजा और दान करने से पुण्यफल की प्राप्ति होती है। साथ ही परेशानियों से भी छुटकारा मिल जाता है।
खरमास में करें ये ज्योतिषीय उपाय (Kharmas Remedy)
ज्योतिष शास्त्र में खरमास के कई उपाय बताए गए हैं। मान्यता है कि इन उपायों को करने से आर्थिक समस्या खत्म हो जाती है। साथ ही वैभव और समृद्धि की भी प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं कि वह उपाय कौन से हैं।
-सूर्य देव की पूजा करें।
-मां लक्ष्मी की पूजा करें।
-पीपल की पूजा करें।
-भगवान विष्णु और तुलसी की पूजा करें।
-सामर्थ के अनुसार दान करें।